Maruti Suzuki Alto New Varient To Launch Soon: मारुती सुजुकी ने अपने Alto के 3 वैरिएंट्स को बंद करने की बात कही है. Alto एक एंट्री लेवल हैचबैक है और 800cc क्षमता वाले इंजन के साथ आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो Alto के इन वैरिएंट्स के प्रोडक्शन को बंद करने के बाद कंपनी इसके K10 मॉडल को भारत में पेश कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने K10 को 2010 में लॉन्च किया था. लेकिन, 2020 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया था.
Maruti Suzuki जल्द अपने Alto हैचबैक के 3 मॉडल्स को बंद करने वाली है. इसमें Alto स्टैंडर्ड, Alto LXi और Alto LXi CNG वेरिएंट शामिल है. अब आपको मार्केट में सिर्फ Alto के स्टैंडर्ड (O), LXi (O), LXi (O) CNG, VXi और VXi+ ही देखने को मिलेंगे. अब आपको CNG वैरिएंट्स में ज्यादा ऑप्शन देखने को नहीं मिलेंगे.
Maruti Suzuki की ऑनगोइंग Alto की बात करें तो यह कार 800cc के इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल इंजन 47bhp की पावर और 69nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके CNG मॉडल पर नजर डालें तो यह पेट्रोल इंजन से थोड़ा कम पावर और टॉर्क जेनरेट करता है. इसके CNG मॉडल में आपको 40bhp की पावर और 60nm की टॉर्क देखने को मिल जाती है.ये दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.
सबसे पहले अगर हम Alto K10 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी Celerio वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. आपको बता दें नई जनरेशन Alto में कंपनी 800cc इंजन की जगह 999cc का इंजन दे सकती है. नयी Alto में अब मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने नयी जनरेशन Alto की ट्रायल प्रोडक्शन जून 2022 से ही शुरू कर दी है. अपडेटेड वेरिएंट में अब Alto में आपको पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन , फीचर और साथ ही पहले से ज्यादा बेहतर माइलेज देखने को मिल जाएगा.