22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Alto पर 55 हजार की छूट, तो Swift 35 हजार रुपये मिलेगी सस्ती, जानें ऑफर डीटेल्स

Maruti Suzuki, Car Discounts: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों का जलवा भारतीय बाजार में वर्षों से कायम है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में टॉप - 10 सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में पांच से ज्यादा मॉडल्स मारुति सुजुकी के ही होते हैं.

Maruti Suzuki, Car Discounts: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों का जलवा भारतीय बाजार में वर्षों से कायम है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में टॉप – 10 सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में पांच से ज्यादा मॉडल्स मारुति सुजुकी के ही होते हैं.

बीते अप्रैल महीने में भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारें मारुति सुजुकी की थीं. मारुति सुजुकी की कारों पर समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर किया जाता है. मारुति सुजुकी डीलरशिप इस समय भी अपनी कारों पर ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. आइए जानें किस कार पर कितना है डिस्काउंट-

Maruti Suzuki Alto कंपनी की सबसे सस्ती कार है. इस पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. अगर पुरानी कार के बदले इसे खरीद रहे हैं, तो 15 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. ग्राहक 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के अलावा 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Also Read: Maruti Swift Dzire को पछाड़, WagonR बनी नंबर-1 कार, Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

Maruti Suzuki S-Presso पर डीलर्स 12 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं. वहीं, इस कार के सीएनजी संस्करण पर कोई डिस्काउंट नहीं है.

WagonR की बात करें, तो इसपर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन इसके भी सीएनजी संस्करण पर कोई डिस्काउंट नहीं है.

Celerio X पर कुछ डीलर्स 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और Celerio पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. बता दें कि 15 हजार रुपये का डिस्काउंट सिर्फ एक्सचेंज बोनस के रूप में उपलब्ध है.

Also Read: Hero MotoCorp, Maruti Suzuki के बाद Honda टूव्हीलर्स ने भी किया प्लांट्स बंद करने का ऐलान, जानें क्या है वजह

Maruti Suzuki Swift Lxi वर्जन और Lxi (O) पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. जिन डीलर्स के पास प्री-फेसलिफ्ट मॉडल है, वे 5 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. Vxi या नये मॉडल में इससे ऊपर के ट्रिम पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Maruti Suzuki Dzire में टॉप ट्रिम्स पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. हालांकि अगर बेस वर्जन खरीदते हैं, तो 5 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.

Maruti Vitara Brezza के हाइयर वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है. Maruti Suzuki Ertiga पर फिलहाल कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं है.

Also Read: Maruti Suzuki की इन कारों का जलवा, ये हैं देश की Best Selling Cars
डीलरशिप से पाएं डीटेल जानकारी

इस महीने मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं. ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. आपको किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें