Loading election data...

Maruti Suzuki New MD CEO: मारुति सुजुकी ने हिसाशी ताकेयूची को बनाया कंपनी का नया प्रमुख

Maruti Suzuki New MD CEO: मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि कंपनी बोर्ड ने हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 3:35 PM

Maruti Suzuki New MD CEO : मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि कंपनी बोर्ड ने हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है. Takeuchi 1 अप्रैल, 2022 से अपना पद संभालेंगे. कंपनी के मौजूदा प्रमुख केनिची आयुकावा (Kenichi Ayukawa) का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने हिसाशी ताकेयूची को अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. वह एक अप्रैल, 2022 से अपना पद संभालेंगे.

Also Read: Maruti Wagon R Facelift : मारुति की सबसे पॉपुलर कार नये रंग-रूप में आयी, जानें क्या है नया

31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा केनिची आयुकावा का कार्यकाल

मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी के मौजूदा प्रमुख केनिची आयुकावा का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा है. आयुकावा के स्थान पर ताकेयूची इस दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की कमान संभालेंगे. हालांकि आयुकावा सितंबर के अंत तक कार्यकारी वाइस चेयरमैन के रूप में कंपनी के साथ पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर जुड़े रहेंगे. कंपनी ने कहा कि आयुकावा का मार्गदर्शन भविष्य में भी उसे मिलता रहेगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: New Maruti Car: मारुति की यह सस्ती कार सीएनजी वेरिएंट में आयी, देगी बंपर माइलेज

Next Article

Exit mobile version