6.5 लाख की इस धाकड़ कार का दीवाना हुआ पूरा देश, Creta से Nexon तक सभी छूटे पीछे
Maruti Nexa Baleno नवंबर महीने में ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और किया सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) बन गई.
Maruti Suzuki Baleno Become Best Selling Car: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट हैचबैक कार बलेनो (Baleno) ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है. Maruti Nexa Baleno नवंबर महीने में ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और किया सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) बन गई. बलेनो को पिछले महीने 20,000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा.
Maruti Suzuki Alto रही 2 महीने तक नंबर 1आपको बता दें कि इस साल सितंबर महीने के बाद बलेनो एक बार फिर बेस्ट सेलिंग कार बनी है. पिछले दो महीनों से लगातार मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई थी. वहीं, इस साल अगस्त के महीने में बलेनो (Baleno) और उससे पहले मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) देश की बेस्ट सेलिंग कार थी.
पिछले महीने यानी नवंबर 2022 मारुति सुजुकी बलेनो को 20,945 लोगों ने खरीदा. वहीं, पिछले साल नवंबर महीने में इसके केवल 9,931 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. इसका मतलब यह हुआ कि पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ गई है.
Tata Nexon दूसरे और WagonR पांचवें नंबर परमारुति बलेनो की ही तरह टाटा नेक्सॉन ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया. पिछले महीने टाटा नेक्सॉन को 15,871 लोगों ने खरीदा. वहीं, सितंबर और अक्टूबर महीने में बेस्ट सेलिंग कार रही मारुति सुजुकी ऑल्टो, गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. पिछले महीने ऑल्टो की 15,663 यूनिट्स बिकीं. वहीं, वैगनआर की बिक्री में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसे पिछले महीने 14,720 ग्राहकों ने खरीदा और यह पांचवे नंबर पर रही.
Baleno की कीमत और माइलेजमारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) का पेट्रोल वेरिएंट 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है. वहीं, इस कार का सीएनजी वेरिएंट 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देता है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट के लिए 9.71 लाख रुपये तक जाती है. आपके शहर में इसकी कीमत अलग हो सकती है. कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें.