12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Baleno CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू

Maruti ने आखिरकार अपनी प्रीमियम हैचबैक Baleno को CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. बता दें इस कार के Delta और Zeta वेरिएंट्स में ही केवल CNG का ऑप्शन दिया गया है. इस कार की शुरूआती कीमत 8.28 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.

Maruti Suzuki CNG Launched: मारुति सुजुकी ने एक लम्बे समय के बाद आखिरकार भारत में अपने प्रीमियम हैचबैक Baleno को CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. बता दें प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Baleno इकलौती कार है जिसे CNG वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. अगर आप अपने लिए एक CNG वाली कार लेना चाहते हैं तो Maruti Suzuki Baleno CNG पर एक नजर डाल सकते हैं. बता दें इस कार के Delta और Zeta दोनों ही वेरिएंट्स के CNG मोटर अपनी पेट्रोल वेरिएंट्स से 95,000 रुपये तक महंगी हैं. तो चलिए इस कार से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.

Maruti Suzuki Baleno CNG Engine

Maruti Suzuki Baleno CNG वेरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर K12N इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक 4 सिलिंडर इंजन है. पावर आउटपुट की अगर बात करें तो इसका CNG इंजन 77.5bhp की पावर और 98.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसका CNG इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में थोड़ा कम पावरफुल है. बता दें इसका पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Baleno के CNG वेरिएंट को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें आपको AMT का ऑप्शन नहीं मिलता है. फ्यूल इकॉनमी की अगर बात करें तो यह कार प्रति किलोग्राम 30.61 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.

Maruti Suzuki Baleno CNG Features

Baleno CNG के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप बटन, वॉइस असिस्टेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, SmartPlay Pro+ सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. CNG वेरिएंट होने की वजह से अब इसके बूट में आपको CNG किट फिट किया हुआ दिखेगा. इस CNG किट की वजह से इसके बूट स्पेस में भी काफी कमी हो गयी है.

Maruti Suzuki Baleno CNG Price

Maruti Suzuki Baleno के Delta और Zeta वेरिएंट्स को ही केवल CNG किट के साथ लॉन्च किया गया है. Delta वेरिएंट के कीमत की अगर बात करें तो इसके लिए आपको 8.28 लाख रुपये और वहीं इसके Zeta वेरिएंट के लिए 9.21 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे. भारत में इस कार का मुकाबला जल्द ही आने वाली Toyota Glanza CNG से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें