2022 Maruti Baleno: नए फीचर्स के साथ नई बलेनो 2022 की गई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

2022 Maruti Baleno Launch: पिछले दिनों न्यू जेनरेशन मॉडल की स्पाय तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्‍वीरों को देखकर पता चलता है कि 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में तीन-एलिमेंट डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स के एक नए सेट के साथ रीडिजाइन कंपनी के द्वारा किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2022 8:02 AM

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की न्यू जेनरेशन Baleno (बलेनो) प्रीमियम हैचबैक लॉन्‍च कर दी गई है. मारुति बलेनो भारतीय बाजार में Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज), Hyundai i20 (ह्यूंदै i20) और Honda Jazz (होंडा जैज) जैसी कारों को टक्कर देने का काम करेगी. आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें…

शुरुआती कीमत बलेनो 6.35 लाख रुपये

2022 Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये रखी गई है, टॉप वैरिएंट के लिए आपको 9.49 लाख रुपये देने होंगे. वहीं 2022 Maruti Suzuki Baleno को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च करने का काम कंपनी ने किया है. यह नई पीढ़ी के मॉडल में छह एयरबैग, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट फीचर्स के साथ आएगी.

2022 maruti baleno: नए फीचर्स के साथ नई बलेनो 2022 की गई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स 2
मारुति बलेनो नए लुक पसंद आएगा आपको

एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों मामले में 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में कई तरह के बदलाव आपको देखने के लिए मिलेंगे. नई बलेनो के डिजाइन की बात करें तो, प्रीमियम हैचबैक काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आने वाला है. हालांकि, इसे शार्प लुक देने के लिए इसमें कुछ मामूली बदलाव कंपनी के द्वारा किये गये हैं.

Also Read: Hero Passion से भी कम दाम में खरीदें Royal Enfield Classic 350, यहां मिलेगी डील हर तीन मिनट में एक बलेनो की बिक्री

मारुति सुजुकी में बिक्री और विपणन के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने लॉन्चिंग कार्यक्रम में कहा कि कंपनी हर तीन मिनट में कम से कम एक बलेनो हैचबैक बेचती है. बलेनो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच मॉडलों में से एक है.

बलेनो लॉन्च इवेंट में क्‍या कहा गया

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा ने बलेनो हैचबैक की लॉन्च इवेंट की शुरुआत की. उन्होंने इसके नए फीचर्स से लोगों को अवगत कराया. इवेंट में आयुकावा ने कहा कि न्यू एज बलेनो भविष्य के प्रति हमारा नया नजरिया दर्शाता है. मारुति सुजुकी ने नई पीढ़ी की बलेनो को विकसित करने के लिए 1,150 करोड़ रुपये का निवेश करने का काम किया है.

बलेनो लोगों की पहली पसंद

102 देशों में बेची जाने वाली बलेनो 2015 में लॉन्च हुई जिसके बाद से मारुति सुजुकी के लिए ये सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है. लोगों को इसका लुक बहुत पसंद आता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version