9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति ने हुंडई और हीरो ने होंडा को पछाड़ा, जनवरी में बेची रिकॉर्डतोड़ गाड़ियां

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,95,183 इकाई रही. जनवरी 2023 में थोक बिक्री 11,84,376 इकाई रही थी. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुख के बीच यात्री वाहन की बिक्री मजबूत बनी हुई है.

Auto Sales: जनवरी 2024 में देश में आम आदमी की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर को पछाड़ते हुए यात्री वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं, दोपहिया वाहन सेगमेंट में हीरो ने होंडा को पछाड़ते हुए सबसे अधिक गाड़ियां बेची हैं. वाहन कंपनियों के संगठन वाहन कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने जनवरी में यात्री वाहनों की 1,66,802 इकाइयों की बिक्री की. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया को 57,115 इकाइयां बेचकर संतोष करना पड़ा.

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी

सियाम की ओर से जनवरी 2024 के लिए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3,93,074 इकाई हो गई. यह जनवरी में अभी तक दर्ज बिक्री का सर्वाधिक आंकड़ा है. हालांकि, जनवरी 2023 में थोक बिक्री 3,46,080 इकाई रही थी.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 26 फीसदी की बढ़ोतरी

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,95,183 इकाई रही. जनवरी 2023 में थोक बिक्री 11,84,376 इकाई रही थी. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुख के बीच यात्री वाहन की बिक्री मजबूत बनी हुई है. दोपहिया वाहन खंड में जनवरी में अच्छी वृद्धि देखी गई और ग्रामीण बाजार में सुधार जारी है.

तिपहिया वाहनों की बिक्री में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज

उन्होंने कहा कि हालांकि जनवरी 2024 में वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में वृद्धि नहीं हुई, लेकिन चालू वित्त वर्ष के अगले दो महीनों में इसमें अच्छी मांग की संभावना है. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53,537 इकाई रही, जबकि जनवरी 2023 में यह 48,903 इकाई थी. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जनवरी की अवधि में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई.

मारुति ने की रिकॉर्डतोड़ बिक्री

सियाम के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2024 में 1,66,802 इकाइयों की थोक बिक्री दर्ज की, जो जनवरी 2023 में 1,47,348 इकाइयों से अधिक है. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने 57,115 इकाइयां बेचीं, जबकि 2023 में इसी महीने में यह संख्या 50,106 इकाई थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री जनवरी 2023 की 33,040 इकाई से बढ़कर पिछले महीने 43,068 इकाई रही.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को तोहफे में दिया इलेक्ट्रिक कार! दो गाड़ियों के 1.20 लाख घटाए दाम

हीरो ने 3.89 लाख से अधिक बेचीं मोटरसाइकिलें

मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 3,89,752 इकाई की बिक्री की, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह यह आंकडा 3,26,467 इकाई था. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जनवरी 2023 की 1,27,912 इकाई की तुलना में पिछले महीने 1,83,638 इकाइयों की बिक्री की. सियाम ने कहा कि बजाज ऑटो लिमिटेड ने पिछले महीने 1,78,056 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 1,38,860 इकाई था. स्कूटर की बिक्री में भी जोरदार तेजी देखी गई. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 1,98,874 इकाई की बिक्री की, जो पिछले साल जनवरी में 1,50,243 इकाई थी.

Also Read: बड़े लोगों की बड़ी Triumph बाइक! प्राइस केवल 11.83 लाख रुपये और फीचर्स की तो पूछो मत

टीवीएस ने 1.24 से अधिक बाइक्स की बिक्री की

उधर, टीवीएस मोटर कंपनी ने भी जनवरी 2023 में 1,00,354 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 1,24,664 इकाइयों की मजबूत वृद्धि दर्ज की. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की थोक बिक्री भी पिछले साल की 65,991 इकाइयों से बढ़कर 78,477 इकाई हो गई. विनोद अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में परिवहन व्यवस्था पर सरकार का ध्यान है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश, खासकर चार्जिंग इंफ्रा और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करना शामिल है.

Also Read: बड़ी कारों के शौकीनों के लिए खुशखबरी! Toyota ने फिर शुरू की फुल साइज एसयूवी कारों की डिलीवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें