24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया Brezza का ‘Urbano Edition’, कई एडवांस फीचर्स से लैस

maruti suzuki brezza urbano edition:मारुति सुजुकी ने Brezza के Urbano एडिशन को पेश किया है.इस SUV को दो वेरिएंट एंट्री-लेवल LXi और मिड-लेवल VXi में पेश किया गया है. मारुति की यह एसयूवी टाटा नेक्सन हुंडई वेन्यू महिंद्रा XUV 3XO और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देती है.आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास दिया गया है.

maruti suzuki brezza urbano edition: मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza का एक स्पेशल एडिशन ‘Urbano Edition’ पेश किया है. यह नया वेरिएंट कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है और इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है।Brezza का Urbano Edition कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की पेशकश को और भी मजबूत करता है आइए जानते है इनके फीचर्स के बारे में.

दो वेरिएंट में पेश हुई मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन

Urbano Edition दो वेरिएंट्स – LXi और VXi में उपलब्ध होगा। LXi वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम स्पीकर्स, फ्रंट फॉग लैंप किट, फॉग लैंप गार्निश, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल, बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्च किट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Brezza LXi Urbano Edition में मिलेंगे ये फीचर्स

इसमे आपको रियर पार्किंग कैमरा है ,टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है,म्यूजिक सिस्टम स्पीकर्स है,फ्रंट फॉग लैंप किट है ,फॉग लैंप गार्निश है,फ्रंट और रियर स्किड प्लेट है,क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल है,बॉडी साइड मोल्डिंग है और व्हील आर्च किट है मगर इन एक्सट्रा फीचर्स के लिए LXi वेरिएंट पर 15,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. अगर इन्हें अलग से खरीदा जाए तो इनकी कीमत 42,000 रुपये है, लेकिन Urbano Edition के साथ 27,000 रुपये की बचत होगी.

Brezza VXi Urbano Edition में मिलेंगे ये फीचर्स

इसमे आपके लिए स्पेशली डिजाइन किया गया डैशबोर्ड है,मेटल फिनिश प्रोटेक्टि सील गॉर्ड,फॉग लैंप्स,नंबर प्लेट फ्रेम,3D फ्लोर मैट,बॉडी साइड किट और व्हील आर्च है मगर VXi वेरिएंट पर इन फीचर्स के लिए 3,500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. अलग से खरीदने पर इनकी कीमत 18,500 रुपये है.

Brezza Urbano Edition के स्पेसिफिकेशन्स

Brezza Urbano Edition में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 102 bhp पावर और 136.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है.इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है. सीएनजी वेरिएंट 87 bhp पावर और 121.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.

इस प्रकार, Brezza का Urbano Edition कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की पेशकश को और भी मजबूत करता है. यह खरीदारों को अतिरिक्त एक्सेसरीज़ पर बचत के साथ एक पैकेज में प्रदान करता है.

Also Read:Happy birthday Captain Cool: एमएस धोनी हैं बाइक के शौकीन,देखें उनकी फेवरेट बाइक कलेक्शन

Urbano Edition की कीमत 

Urbano Edition पेट्रोल और सीएनजी, मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसकी कीमतें LXi मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट के लिए 8.49 लाख रुपये और VXi मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट के लिए 9.85 लाख रुपये से शुरू होती हैं.गाड़ी पर जुलाई 2024 में 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. मारुति सुज़ुकी की यह एसयूवी टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें