Loading election data...

Maruti Car खरीदना हुआ महंगा, यहां जानें किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Maruti Suzuki Cars Price Hiked - मारुति सुजुकी की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार हाे जाइए. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 2:42 PM

Maruti Suzuki Cars Price Hiked: अगर आप आनेवाले दिनों में मारुति सुजुकी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ दिये हैं. कंपनी ने नये साल में कारों की कीमतों में वढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. मारुति सुजुकी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नयी कीमतें 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. आइए जानते हैं कि मारुति कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी के कारों की मॉडलों में बढ़ोतरी लगभग 1.1 प्रतिशत है. कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कंपनी ने बताया कि उसने बीते 2 दिसंबर को ही इसके बारे में सूचना जारी कर दी थी और अब यह कीमत वृद्धि लागू हो गई है और यह मारुति की कई कारों के अलग-अलग मॉडल्स पर प्रभावी होगी.

मारुति सुजुकी ने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. जनवरी 2023 में 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स में की गई है. इसके बाद मारुति सुजुकी की गाड़ियां अब महंगी हो गई हैं. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में कहा था कि मुद्रास्फीति और नये नियमों के आने से लागत में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे ऑफसेट करने के लिए कंपनी को मॉडलों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है.

मारुति सुजुकी ने कीमतों में बढ़ोतरी एक्स-शोरूम पर की है. इस लिहाज से मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो की कीमत में लगभग चाह हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, वैगनआर छह हजार रुपये, स्विफ्ट साढ़े छह हजार रुपये, बलेनो सात हजार रुपये और अर्टिगा लगभग साढ़े नौ हजार रुपये महंगी हो गई है.

मारुति सुजुकी देश की नंबर एक कार कंपनी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में दिसंबर 2022 के अपने ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किये थे. कंपनी ने दिसंबर महीने में कुल 1,16,662 यूनिट्स की सेल की है. इससे पहले नवंबर में कंपनी ने कुल 1,59,044 यूनिट्स बेची थी. यही नहीं, देश की सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉप – 10 कारों में पांच से ज्यादा मारुति की ही होती हैं.

Next Article

Exit mobile version