Maruti Suzuki की कारों का सितंबर में 60 फीसदी तक कम होगा उत्पादन , …जानें क्यों?

Maruti Suzuki, Car production, Semiconductor : Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. मारुति सुजुकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कंपनी के मुताबिक, सितंबर माह में हरियाणा और गुजरात के संयंत्रों में सामान्य उत्पादन के मुकाबले 60 फीसदी तक उत्पादन कम होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2021 9:16 PM
an image

Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. मारुति सुजुकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कंपनी के मुताबिक, सितंबर माह में हरियाणा और गुजरात के संयंत्रों में सामान्य उत्पादन के मुकाबले 60 फीसदी तक उत्पादन कम होने की संभावना है.

Maruti Suzuki के उत्पादन में कमी का कारण सेमीकंडक्टर की पर्याप्त आपूर्ति का नहीं होना बताया जा रहा है. दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब चिप की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है. मालूम हो कि वैश्विक कार निर्माताओं की तरह भारतीय कार कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है.

Maruti Suzuki के अलावा टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, एमजी मोटर, फोर्ड इंडिया जैसी कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी का सामना कर रही हैं. चिप की कमी के कारण नयी गाड़ियों का वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है.

कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने इस बात के संकेत दिये हैं कि चिप का संकट खत्म नहीं हुआ है. साथ ही कहा है कि यह अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि कब तक कितना उपलब्ध हो पायेगा. वहीं, कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है.

नये वाहनों में अधिक इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं दी जा रही हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्राइवर एसिसटेन्स सिस्टम, नेविगेशन और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम, जिसके लिए चिप्स की जरूरत होती है. चिप की कमी के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हो रहा है.

डीलरों के मुताबिक, मारुति की वर्तमान मांग की तुलना में गाड़ियां कम आ रही हैं. सितंबर में उत्पादन कम होने से आपूर्ति और खराब हो जायेगी, जिससे मॉडलों पर प्रतीक्षा अवधि बढ़ जायेगी. इससे वाहनों के लिए ग्राहकों को और इंतजार करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version