Maruti Car Recall: मारुति सुजुकी ने इन कारों को किया रीकॉल, इनमें मिली सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खामी
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है. कंपनी ने कहा, आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है. इससे सीट बेल्ट खुल सकती है.
Maruti Car Recall: देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, एमएसआई (Maruti Suzuki India) ने आगे की सीट बेल्ट (Seat Belt) में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज (Ciaz), ब्रेजा (Brezza), अर्टिगा (Ertiga), एक्सएल 6 (XL6) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की 9,125 इकाइयां बाजार से वापस मंगायी हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है. कंपनी ने कहा, आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है. इससे सीट बेल्ट खुल सकती है.
Also Read: Toyota Car Recall: टोयोटा की इस कार में मिली बड़ी खामी, कंपनी ने किया रीकॉल
कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा. कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से जल्द ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा. (इनपुट : भाषा)