10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki को हुआ मुनाफा, कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 1000 करोड़ के पार

मारुति ने जून तिमाही के दौरान 4,67,931 वाहनों की बिक्री की. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,53,614 वाहन बेचे थे.

Maruti Suzuki Profit: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एमएसआई ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री बढ़कर 26,512 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,776 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका प्रदर्शन महामारी के कारण प्रभावित हुआ था. ऐसे में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही से समान आधार पर नहीं हो सकती.

Also Read: Maruti Suzuki ने बढ़ा दी अपनी इस सस्ती 7-सीटर कार की कीमत, अब इतने में मिलेगी

मारुति ने जून तिमाही के दौरान 4,67,931 वाहनों की बिक्री की. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,53,614 वाहन बेचे थे. बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3,98,494 इकाई की रही. इस दौरान कंपनी ने 69,437 वाहनों का निर्यात किया.

मारुति सुजुकी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 440 करोड़ रुपये था. कंपनी की शुद्ध आय भी अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 25,286 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,799 करोड़ रुपये थी.

मारुति ने बताया कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण 2022-23 की पहली तिमाही में करीब 51,000 इकाइयों के उत्पादन का नुकसान हुआ. कंपनी के पास जून तिमाही के अंत तक 2,80,000 इकाइयों की बुकिंग का ऑर्डर लंबित है. इस बीच, मारुति सुजुकी का शेयर बीएसई में 1.62 प्रतिशत चढ़कर 8,660.05 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: Grand Vitara: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki की एंट्री, मिलेगी 28kmpl की माइलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें