Maruti Dzire CNG: नये अवतार में आयी मारुति डिजायर, सबसे ज्यादा माइलेज का दावा
Maruti Dzire CNG: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने डिजायर सीएनजी को भारतीय बाजार में लॉन्च (Dzire CNG Launch) कर दिया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत (Dzire CNG Price) 8.14 लाख रुपये तय की गई है, जो वीएक्सआई वेरिएंट के लिए है.
Maruti Dzire CNG : देश की शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने डिजायर सीएनजी को भारतीय बाजार में लॉन्च (Dzire CNG Launch) कर दिया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत (Dzire CNG Price) 8.14 लाख रुपये तय की गई है, जो वीएक्सआई वेरिएंट के लिए है. वहीं, जेडएक्सआई वेरिएंट की कीमत 8.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी गई है. बता दें कि डिजायर सीएनजी, डिजायर पेट्रोल (Dzire Petrol Price) से लगभग एक लाख रुपये महंगी है. कंपनी का दावा है कि यह 31 किमी./किग्रा का माइलेज देगी, जो इसके कॉम्पीटीशन की दूसरी गाड़ियों ह्युंडई औरा सीनएजी (Hyundai Aura CNG) और टाटा टिगोर सीनएजी (Tata Tigor CNG) से ज्यादा है.
Maruti Dzire CNG: इंजन और पावर
डिजायर सीएनजी को 1.2 लीटर K12M डुअलजेट इंजन के साथ पेयर किया गया है. यह वही इंजन है जो डिजायर पेट्रोल में आता है. डिजायर सीएनजी कार 77एचपी की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. यह डिजायर पेट्रोल से 13 एचपी और 14.5 एनएम कम है. बता दें, डिजायर पेट्रोल 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. यह कॉम्पैक्ट कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आयेगी.
Also Read: Maruti Suzuki अपनी ऑटोमैटिक कारों में लानेवाली है यह खास फीचर
Maruti Dzire CNG: क्या है नया?
नयी डिजायर सीएनजी में कुछ बदलावों के साथ आयी है. इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू, रीट्यूंड सस्पेंशन और इंप्रूव्ड इंजेक्शन सिस्टम मिलेगा. यह गाड़ी सिक्स कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च होगी, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्लू, ब्राउन और रेड. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके बाद मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG) को भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसके अलावा नयी अर्टिगा (New Ertiga), ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी (All New Brezza Compact SUV) और ऑल न्यू ऑल्टो (New ALTO) भी इसी साल लॉन्च कर सकती है.
Also Read: Maruti Suzuki लायेगी यह नयी SUV, Hyundai और Tata से है मुकाबला