Maruti Suzuki Fronx Price, Features, Mileage And Specifications: देश की लीडिंग कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स को पेश कर दिया है. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की दिल्ली में शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. फ्रॉन्क्स को 1.2-लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. इस मॉडल के 1.2 लीटर एडिशन की कीमत 7.46 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच है. वहीं, एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन एडिशन की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9 इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रो-प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट मिलता है. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई फीचर्स इसमें हैं.
-
Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT की कीमत 7.46 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 MT की कीमत 8.32 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 AMT की कीमत 8.87 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.2 MT की कीमत 8.72 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.2 AMT की कीमत 9.27 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.0 MT की कीमत 9.72 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 MT की कीमत 10.55 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 AT की कीमत 12.05 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 MT की कीमत 11.47 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT की कीमत 12.97 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 MT Dual-tone की कीमत 11.63 लाख रुपये
-
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT Dual-tone की कीमत 13.13 लाख रुपये
मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो – 2023 में फ्रॉन्क्स को ग्लोबल लेवल पर अनवील किया था. MSI के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हिसाशी ताकेउची ने बताया कि कंपनी को कस्टमर्स और इंडस्ट्री के ट्रेंड्स की विविध जरूरतों को समझने में सबसे आगे रहने पर गर्व है.
उन्होंने कहा, ब्रेजा के साथ हमारी सफलता इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. एसयूवी के प्रति ग्राहकों की प्राथमिकताओं में तेजी से बदलाव के साथ हमने उद्योग में एक नये सब-सेगमेंट की शुरुआत को पहचाना है. ताकेउची ने कहा, फ्रॉन्क्स की पेशकश इस सेगमेंट के विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारे नये विजन का हिस्सा है.
Also Read: Cars Under 10 Lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी