Maruti Suzuki ने लॉन्च की फीचर लोडेड नयी Grand Vitara SUV, कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने नये मॉडल ग्रैंड विटारा को पेश किया है. कंपनी ने कहा है कि उसने तेजी से बढ़ते मध्यम आकार के एसयूवी खंड में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यह मॉडल बाजार में उतारा है.

By Rajeev Kumar | September 26, 2022 5:13 PM

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV Launch: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नयी एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) का इंतजार पूरा हो गया है. देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति सुजुकी ने नये जमाने की टेक्नोलॉजी से लैस इस एसयूवी को भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन (Festive Season) से ठीक पहले लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी ने इसके साथ ही ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमतों (SUV Grand Vitara Prices) का भी ऐलान कर दिया है.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने नये मॉडल ग्रैंड विटारा को पेश किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने तेजी से बढ़ते मध्यम आकार के एसयूवी खंड में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यह मॉडल बाजार में उतारा है.

Also Read: First Maruti 800: इस हाल में पड़ी थी देश की पहली मारुति कार, कंपनी ने रीस्टोर कर हेडक्वार्टर में दी जगह

नये ग्रैंड विटारा की दिल्ली में शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. यह मॉडल मजबूत और हल्की हाइब्रिड तकनीक से लैस है और इसका मुकाबला हुंदै क्रेटा, किया सेल्टॉस और टाटा हैरियर से होगा. एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी टेकुची ने बयान में कहा कि ग्रैंड विटारा एक स्वच्छ, हरित और कार्बन मुक्त दिशा को खोलती है.

इस मॉडल को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी मूल्य पर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मॉडल की अब तक 57,000 से अधिक इकाइयां बुक की जा चुकी हैं. एमएसआई देश भर में लगभग 420 नेक्सा डीलरशिप के जरिये इस मॉडल की बिक्री करेगी. हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह गाड़ी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन कुशलता का दावा करती है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Baleno CNG से लेकर Toyota Urban Cruiser इस महीने होगी लॉन्च, फेस्टिव सीजन को बनाएगी खास

Next Article

Exit mobile version