25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki ने बढ़ा दी अपनी इस सस्ती 7-सीटर कार की कीमत, अब इतने में मिलेगी

कंपनी पहले केवल ऑटोमैटिक और शीर्ष मॉडल में ही इन सुविधाओं को दे रही थी. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, अर्टिगा के सभी संस्करण अब ईएसपी और पहाड़ पर पकड़ बनाये रखने की सुविधा से लैस होंगे.

Maruti Suzuki Ertiga price hike: कार विर्निमाता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन ‘अर्टिगा’ के सभी मौजूदा संस्करणों की शोरूम कीमत 6,000 रुपये बढ़ा दी है. एमएसआई ने शुक्रवार को कहा कि सभी अर्टिगा संस्करण अब ‘इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम’ (ईएसपी) और ‘पहाड़ पर पकड़’ बनाये रखने की सुविधा से युक्त होगी.

कंपनी पहले केवल ऑटोमैटिक और शीर्ष मॉडल में ही इन सुविधाओं को दे रही थी. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, अर्टिगा के सभी संस्करण अब ईएसपी और पहाड़ पर पकड़ बनाये रखने की सुविधा से लैस होंगे. एमएसआई ने कहा कि अब मॉडल की दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये होगी.

Also Read: New Maruti Suzuki S- Presso भारत में लॉन्च, अब मिलेंगे पहले से बेहतर माइलेज और फीचर्स

आपको बता दें कि जून 2022 में देश में 7 सीटर कारों की श्रेणी में मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जून में कंपनी ने अर्टिगा की 10,423 यूनिट्स बेची. इसमें पिछले साल के इसी माह की तुलना में 5% की सालाना ग्रोथ हुई है. पिछले साल जून में इस कार की कुल 9,920 यूनिट्स बिकी थीं.

7 सीटर गाड़ियों की सेल्स के मामले में किया कैरेंस भी लॉन्चिंग के बाद काफी लोकप्रिय रही है. यह कार बिक्री के मामले अर्टिगा के बाद दूसरे नंबर पर है. जून 2022 में Kia Carens की 7,895 यूनिट्स की बिक्री हुई. किया की MPV सेगमेंट की यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस है. देशभर में यह कार बहुत पसंद की जा रही है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki ला रही 4WD और 2 ड्राइविंग मोड्स से लैस नयी Grand Vitara

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें