Maruti Suzuki India: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के निदेशक मंडल ने 1 अप्रैल, 2024 से लागू होने के साथ पार्थो बनर्जी को मार्केटिंग और सेल्स ऑपरेशन का नया प्रमुख नियुक्त करने की स्वीकृति दे दी है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में मारुति सुजुकी इंडिया ने प्रबंधन फेरबदल को मंजूरी दे दी.
बनर्जी फिलहाल सर्विस डिवीजन के प्रमुख हैं
बनर्जी फिलहाल सर्विस डिवीजन के प्रमुख हैं. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दाखिल एक चिट्ठी में कहा, “बनर्जी शशांक श्रीवास्तव की जगह ले रहे हैं, जिन्हें मार्केटिंग और सेल्स प्रमुख के पद से स्थानांतरित कर कार्यकारी समिति सदस्य बना दिया गया है.”
Also Read: HP के पेट्रोल पंप पर चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, TATA के साथ मिलाया हाथ
तरुण अग्रवाल को इंजीनियरिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त
कंपनी ने तरुण अग्रवाल को 1 अप्रैल, 2024 से इंजीनियरिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. वह सी.वी. रामन की जगह लेंगे, जिन्हें कार्यकारी समिति सदस्य के रूप में भेजा गया है. मारुति सुजुकी ने कहा कि अग्रवाल फिलहाल कार्यकारी अधिकारी और पावरट्रेन सेगमेंट के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. कंपनी ने संदीप रायना को उत्पाद नियोजन प्रमुख और राम सुरेश अकेला को सेवा प्रमुख नियुक्त किया है.
Also Read: सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश
सलिल बी लाल को एचआर प्रमुख के रूप में नियुक्त किया
MSI ने वर्तमान में मानव संसाधन और आईटी प्रमुख राजेश उप्पल को भी कार्यकारी समिति सदस्य के रूप में स्थानांतरित कर दिया है. प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ने मनोज गौतम को 1 अप्रैल, 2024 से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रमुख और सलिल बी लाल को मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.
Also Read: Panoramic Sunroof Cars: 5 सबसे किफायती पैनारोमिक सनरूफ कार
सुनील कक्कड़ कॉर्पोरेट योजना के प्रमुख
कंपनी ने सुनील कक्कड़ को आपूर्ति श्रृंखला प्रमुख के पद से स्थानांतरित कर कॉर्पोरेट योजना प्रमुख बना दिया है. मारुति सुजुकी ने कहा कि दीपक ठुकरा को आपूर्ति श्रृंखला प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि राहुल भारती को कॉर्पोरेट मामलों का प्रमुख बनाया गया है.
Also Read: Bizarre News: 30 रुपये के डिवाइस का कमाल, 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज!