मारुति सुजुकी ने रीकॉल की इस मॉडल की 20 हजार गाड़ियां, देखें कहीं आपकी कार तो नहीं

Maruti Suzuki India ने कहा कि इनमें से कुछ वाहनों के पहिये पर रिम के आकार की गलत मार्किंग में सुधार के लिए उन्हें वापस लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 7:46 PM

Maruti Suzuki Eeco Recall: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा है कि वह व्हील रिम के आकार की गलत मार्किंग को ठीक करने के लिए अपनी ईको वैन की 19,731 इकाइयों को बाजार से वापस लेगी.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक नियमित निरीक्षण में पाया कि 19 जुलाई, 2021 और पांच अक्टूबर, 2021 के बीच बनी ईको की कुछ गाड़ियों में व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से चिह्नित किया गया था.

एमएसआई ने कहा कि इनमें से कुछ वाहनों के पहिये पर रिम के आकार की गलत मार्किंग में सुधार के लिए उन्हें वापस लिया जा रहा है. मारुति के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर अपने वाहन का चेसिस नंबर भरकर जांच सकते हैं कि क्या उनके वाहन को इस संबंध में किसी सुधार की जरूरत है या नहीं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki की नयी XL6 MPV की इतने रुपये में शुरू हुई बुकिंग, लॉन्चिंग से पहले देखें टीजर वीडियो
Also Read: Maruti Suzuki New Ertiga की बुकिंग शुरू, अगले हफ्ते आयेगी बाजार में

Next Article

Exit mobile version