14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Invicto के ऑप्शंस में ये प्रीमियम MPV भी हैं खास

Maruti Suzuki Invicto Alternatives - अगर आप मारुति की इस प्रीमियम एमपीवी का इंतजार नहीं कर सकते, तो हम मार्केट में उपलब्ध इसके विकल्पों के बारे में आपको बताते हैं.

Maruti Suzuki Invicto भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. Maruti Suzuki और Toyota एक दूसरे के सहयोग से मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) जैसे पॉपुलर व्हीकल्स के बाद मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) का है और यह एमपीवी सबसे प्रीमियम गाड़ी होगी. Invicto MPV, Maruti Suzuki का Innova Hycross का एडिशन है. लेकिन अगर आप मारुति की इस प्रीमियम एमपीवी का इंतजार नहीं कर सकते, तो हम मार्केट में उपलब्ध इसके विकल्पों के बारे में आपको बताते हैं.

Toyota Innova Hycross Price & Specs

Maruti Suzuki का पहला और स्पष्ट विकल्प इनोवा हाईक्रॉस है. मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा की इसी कार पर आधारित होगी. दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये है. इनोवा हाइक्रॉस नैचुरली एस्पिरेटेड 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 173bhp की पावर और 209Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं, इसका 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन 184bhp की पावर और 188Nm का टॉर्क जेनरेट करने में है.

Also Read: Maruti Suzuki ला रही Toyota Innova HyCross पर बेस्ड नयी MPV Invicto
MG Hector Plus Price & Specs

एमजी की यह कार अपनी खास टेक्नोलॉजी और फीचर्स की वजह से इस सेगमेंट में एक और दमदार विकल्प है. इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है. MG Hector Plus में 141bhp 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन या 168bhp 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. इसमें एक मैनुअल और एक सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस शामिल हैं.

Mahindra XUV700 Price & Specs

7-सीटर इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में आती है. इसका 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 197bhp और 380Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 153bhp और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. महिंद्रा की इस एसयूवी में एक मैनुअल और एक टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस शामिल हैं.

Also Read: THAR से लेकर XUV700 तक, इन गाड़ियाें के लिए करना होगा लंबा इंतजार, वेटिंग पीरियड पहुंचा 1 साल के पार
Tata Safari Price & Specs

टाटा सफारी भी अपने दमदार फीचर्स के दम पर मारुति सुजुकी इनविक्टो का विकल्प बन सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.64 लाख रुपये से शुरू होती है. सफारी एकमात्र 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. यह 168bhp और 360Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शंस में एक मैनुअल या एक टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है.

Hyundai Alcazar Price & Specs

ह्युंडई अल्कजार मारुति की प्रीमियम एमपीवी का बढ़िया विकल्प हो सकती है. 7-सीटर कार की एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये है. यह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. गियरबॉक्स ऑप्शंस में एक मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या डीसीटी आते हैं.

Also Read: Maruti Suzuki Alto की सेल घटी, Grand Vitara की बढ़ी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें