23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jimny को लेकर ऐसी उम्मीद लगा बैठी है Maruti Suzuki, क्या Thar को टक्कर दे पाएगी 5 दरवाजे वाली दमदार SUV

मारुति सुजुकी अगले महीने देश में इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मानना है कि ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा जैसे अन्य मॉडलों के साथ जिम्नी एसयूवी खंड में उसकी स्थिति को मजबूत करने में भूमिका निभाएगी.

Maruti Suzuki Jimny : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को उम्मीद है कि उसकी नयी पेशकश जिम्नी से न केवल कंपनी की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी. कंपनी का इरादा इस खंड में अग्रणी खिलाड़ी बनने का है.

कंपनी अगले महीने देश में इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मानना है कि ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा जैसे अन्य मॉडलों के साथ जिम्नी एसयूवी खंड में उसकी स्थिति को मजबूत करने में भूमिका निभाएगी. कंपनी का चालू वित्त वर्ष में एसयूवी खंड में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य है.

Also Read: Maruti Fronx से लोहा लेने नये अवतार में आ रही Nissan Magnite, कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि जिम्नी का कंपनी के समग्र ब्रांड मूल्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से जिम्नी देश में एसयूवी खंड में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी.

मारुति ने पांच दरवाजों वाली जिम्नी के विकास में लगभग 960 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी अगले महीने इस मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है. मारुति वैश्विक स्तर पर 199 देशों में जिम्नी की 32 लाख इकाइयां बेच चुकी है. वैश्विक स्तर पर मारुति जिम्नी का तीन दरवाजों वाला संस्करण बेचती हैं पहली बार इसका पांच दरवाजों वाला संस्करण पेश किया जा रहा है. श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को पहले ही इस मॉडल के लिए 30,000 बुकिंग मिल चुकी हैं.

Also Read: Maruti Suzuki डिजिटल प्लैटफॉर्म पर बढ़ाएगी विज्ञापन खर्च, कहा- लोग पसंद कर रहे रील्स, शॉर्ट्स वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें