25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Subscribe सर्विस लॉन्च, बिना गाड़ी खरीदे बदल-बदल कर चलाएं कार

maruti suzuki vehicle lease scheme, maruti suzuki vehicle lease, vehicle lease scheme, maruti car offer, maruti car, car and bike news: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी ‘पट्टे पर कार' सेवा बृहस्पतिवार को शुरू कर दी. कंपनी ने इसे ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब' ब्रांड नाम से पेश किया है. आमतौर पर पट्टे पर वाहन योजना में कोई कंपनी एक निश्चित अवधि के लिए ग्राहक को उसके निजी उपयोग के लिए सशर्त वाहन उपलब्ध कराती है.

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd) ने अपनी ‘पट्टे पर कार’ सेवा बृहस्पतिवार को शुरू कर दी. कंपनी ने इसे ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब’ ब्रांड नाम से पेश किया है.

आमतौर पर पट्टे पर वाहन योजना में कोई कंपनी एक निश्चित अवधि के लिए ग्राहक को उसके निजी उपयोग के लिए सशर्त वाहन उपलब्ध कराती है. इसके लिए ग्राहक को कार की पूरी कीमत देकर खरीदना नहीं होता और कार पर अंतिम मालिकाना हक भी कंपनी का बना रहता है.

ग्राहक को बस अपने इस्तेमाल की अवधि के लिए कार का किराया चुकाना होता है. मारुति ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में पायलट परियोजना के आधार पर उसने गुरुग्राम और बेंगलुरू में इस सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत वह स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को मारुति सुजुकी एरेना के माध्यम से एवं बलेनो, सियाज और एक्सएल को नेक्सा के माध्यम से किराये पर उपलब्ध कराएगी.

Also Read: Maruti कार का यह मॉडल बिना लॉन्च हुए ही हो गया VIRAL

इस सेवा के लिए उसने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया है. यह जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन की अनुषंगी कंपनी है जो भारत में इस सेवा का परिचालन करेगी. कोविड-19 संकट के दौरान कारों की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए वाहन कंपनियां नये-नये तरीके खोज रही हैं.

पिछले साल मारुति की प्रतिद्वंदी ह्युंडई मोटर इंडिया ने भी इस तरह की सेवा शुरू की थी. इसे शुरुआत में छह शहरों में खुद के इस्तेमाल के लिए किराये पर वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेव के साथ साझेदारी में शुरू किया गया.

इसी तरह एमजी मोटर भी स्वयं इस्तेमाल के लिए किराये पर वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनी मायल्स के साथ मिलकर अपनी कारें किराये पर उपलब्ध करा रही है. जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने इसी साल मई से अपनी सभी बीएस-6 कारों को पट्टे पर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है. इसके तहत ग्राहक न्यूनतम दो से चार साल की अवधि के लिए कार ले सकते हैं.

Also Read: Maruti Suzuki Swift ज्यादा दमदार इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च, ये खूबियां खास…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें