Maruti Suzuki launch Jimny, Fronx at Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन (12 जनवरी) मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. एक्सपो में मारुति ने अपनी प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स को भी लॉन्च किया है. इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. लॉन्चिंग के साथ ही जिम्नी और फ्रॉन्क्स दोनों SUV की बुकिंग भी शुरू हो गई है. मारुति इन्हें अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचेगी. दोनों को 11,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं. हालांकि, मारुति ने अब तक जिम्नी और फ्रॉन्क्स दोनों की प्राइस रिवील नहीं की है.
कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में शीर्ष स्थान हासिल करने और यात्री वाहन (पीवी) बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी फिर से प्राप्त करने के इरादे के साथ बृहस्पतिवार को दो नये उत्पाद- ‘जिम्नी’ और ‘फ्रोंक्स’ को पेश किया.
Also Read: Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, EV को बताया समय की जरूरत
कंपनी को उम्मीद है कि सेमीकंडक्टर की किल्लत धीरे-धीरे दूर होने के साथ ही चालू तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसके मॉडल विशेषकर एसयूवी की आूपर्ति में सुधार आयेगा. एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने यहां ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में उत्पादों का अनावरण करते हुए कहा कि कंपनी का मध्यम अवधि का लक्ष्य 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करना और एसयूवी खंड में पहले स्थान पर आना है.
ताकेउची ने कहा, मुझे विश्वास है कि कंपनी अगले वित्त वर्ष 2023-24 में एसयूवी खंड में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. उन्होंने कहा कि 2023-24 तक बाजार में करीब 45 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है और इसमें एसयूवी की अहम भूमिका होगी. कंपनी एसयूवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करके घरेलू यात्री वाहन खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करना चाहती है. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी के पहले दिन छाये रहे EV