नई दिल्ली : भारत में मीडिल क्लास के लोग अगर 10 लाख रुपये से कम कीमत पर प्रीमियम कार खरीदने जा रहे हों, तो सेडान के आगे सब फीका है. इसका कारण यह है कि प्रीमियम कारों में सेडान का अपना अलग रुतबा और अंदाज है. सेडान सेगमेंट की कारोंको आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं और खासकर तब जब कोई लंबी दूरी का सफर करता हो, तो उसके लिए यह बेहतरीन साबित हो सकती है. हालांकि, इनकी रोड प्रेजेंस और कंफर्ट का मुकाबला कोई भी दूसरा सेगमेंट नहीं कर सकता है. लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर सिटी राइड सेडान एक शानदार ऑप्शन है. वहीं लग्जरी सेगमेंट में आने के चलते सेडान कारों में फीचर्स भी काफी शानदार दिए जाते हैं. लेकिन इसी के साथ इन कारों की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है और हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है. हम बात कर रहे हैं मारुति-सुजुकी सियाज की. हालांकि, भारत के कार बाजार में इसकी जैसी दूसरी प्रीमियम सेडान कार भी मौजूद हैं, लेकिन इसका मुकाबला नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार को आप 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं और कंपनी इस पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है.
मारुति-सुजुकी सियाज पर 33 हजार की बचत
कार देखो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप मारुति-सुजुकी सियाज को भारत के किसी भी एक्स-शोरूम से खरीदने जा रहे हैं, तो डिस्काउंट के तौर पर आपको कम से कम 33 हजार रुपये की बचत होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मारुति सिया पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 33,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
मारुति-सुजुकी सियाज की प्राइस
आपको बताते चलें कि भारत के कार बाजार में मारुति सियाज पांच वेरिएंट सिग्मा (बेस), डेल्टा, जेटा, अल्फा और एस (टॉप) में उपलब्ध है. मारुति सियाज कार की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं.
मारुति-सुजुकी सियाज का कलर ऑप्शंस
मारुति-सुजुकी सियाज गाड़ी सात मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस- नेक्सा ब्लू, पर्ल मेटेलिक डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ग्रान्डियोर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओप्युलेन्ट रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटेलिक ओप्यूलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ, पर्ल मेटेलिक ग्रेंडियोर ग्रे के साथ ब्लैक रूफ और डिग्निटी ब्राउन के साथ ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. इस कॉम्पेक्ट सेडान कार में 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
मारुति-सुजुकी सियाज का इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति-सुजुकी सियाज में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है.
मारुति-सुजुकी सियाज के फीचर्स
मारुति-सुजुकी सियाज कार में एलईडी हैडलैंप, एलईडी फॉगलैंप, एलईडी इंसर्ट टेललैंप, एपल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन के साथ पैसिव की-लेस एंट्री सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसके सभी मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
हुंडई की वरना से मुकाबला
भारत के कार बाजार में मारुति-सुजुकी सियाज का हुंडई के वरना से सीधा मुकाबला है. एक्स-शोरूम में हुंडई वरना की प्राइस 10.96 लाख से शुरू होकर 17.38 लाख तक जाती है. हुंडई वरना कुल 14 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. वरना का बेस मॉडल एक्स है और टॉप वेरिएंट हुंडई वरना एसएक्स ओपीटी टर्बो डीसीटी डीटी की प्राइस 17.38 लाख रुपये है.
हुंडई वरना को जानें
-
हुंडई ने नई जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है.
-
नई हुंडई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.38 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है.
-
यह सबकॉम्पेक्ट सेडान चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है.
-
2023 हुंडई वरना सात मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस: टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फियरी रेड, एटलास व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टेर्री नाइट, ब्लैक रूफ के साथ एटलास व्हाइट शेड और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड शेड में आती है.
-
नई जनरेशन वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं.
-
इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
-
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं. नई वरना में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.