17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki S Presso के ये वैरिएंट्स होंगे बंद, फेसलिफ्ट मॉडल से जल्द उठेगा पर्दा

Maruti Suzuki ने अपने माइक्रो SUV S Presso के 6 वैरिएंट्स को बंद करने की घोषणा की है. अब कंपनी जल्द ही S Presso के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. यह काफी हद तक Maruti Suzuki की Brezza से इंस्पायर्ड हो सकती है.

Maruti Suzuki S Presso: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने माइक्रो SUV S Presso कार के 6 वैरिएंट्स को बंद करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने S Presso के STD, LXi, LXi CNG, VXi , VXi AMT और VXi CNG वेरिएंट को पोर्टफोलियो से हटाने की घोषणा कर दी है. अब जल्द ही आप S Presso को नये फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ भारतीय सड़कों पर देख सकेंगे.

Maruti Suzuki S Presso Facelift

आने वाली S Presso की डिजाइन स्टेटमेंट काफी हद तक नये Brezza से मिल सकती है. कंपनी ने S Presso को नये सिरे से डिजाइन करके इसके कुछ रेंडर भी जारी किये हैं. 2023 में इस कार को SUV लुक के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इस कार में आपको सिंगल ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. इसका फ्रंट ग्रिल पहले से भी बड़ा होने की उम्मीद है. इसके फ्रंट ग्रिल को 2 हिस्सों में डिवाइड किया गया होगा. इसका फ्रंट बोनट Brezza की ही तरह लम्बा LED DRL के साथ आएगा. इसके LED लैंप के नीचे फॉग लैम्प्स भी देखने को मिल सकता है. इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसका साइड प्रोफाइल भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इस कार के विंडो सेक्शन के ऊपर वाले हिस्से में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में ड्यूल टोन कलर का भी इस्तेमाल किया गया है. इस कार में कंपनी ने ब्लैक-सिल्वर अलॉय व्हील भी लगाया गया था.

Maruti Suzuki S Presso Interior

रेंडर में सिर्फ इस कार के एक्सटेरियर डिजाइन को दिखाया गया है. यह कार पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ आ सकती है और साथ ही इसका इंटीरियर भी ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है. इसके इंटीरियर में आपको बेहतर ड्यूल टोन फिनिश के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिल जाएंगे. इसके मौजूदा फीचर्स पर नजर डालें तो रिमोट कीलेस एंट्री, कमांडिंग ड्राइव व्यू के लिए हाई सीटिंग अरेंजमेंट, इंटरनली अडजस्टेबल ORVM’s, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto एंड Apple Carplay, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स शामिल है.

Maruti S Presso Engine 

Maruti Suzuki S Presso के इंजन स्पेक्स पर नजर डालें तो इसका इंजन 998cc का है. यह इंजन 58.33bhp की पावर और 78nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में कंपनी ने मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है. इसका पेट्रोल इंजन 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देने की क्षमता रखता है और वहीं इसका CNG वेरिएंट 31.2 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम माइलेज दे सकता है. ये दोनों ही माइलेज फिगर ARAI द्वारा प्रमाणित किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें