Maruti Suzuki Sale: मारुति की एक और उपलब्धि, ग्रामीण बाजारों में बेच डाली 50 लाख कारें

Maruti Suzuki Sale: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी किफायती विश्वसनीय कारों के लिए मशहूर है. कंपनी ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. कंपनी ने ग्रामीण बाजारों में 50 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. ग्रामीण बाजार कंपनी की कुल बिक्री में 40% का योगदान देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 7:11 PM
an image

Maruti Suzuki Sale: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने किफायती और विश्वसनीय कारों के लिए मशहूर है. कंपनी ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि कंपनी ने ग्रामीण बाजारों में 50 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति सुजुकी ने यह भी कहा है कि ग्रामीण बाजार कंपनी की कुल बिक्री में 40% का बड़ा योगदान देता है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने भारत के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि देश के ग्रामीण हिस्सों में 1,700 से अधिक खास आउटलेट के साथ, उसकी कुल बिक्री का लगभग 40 प्रतिशत आज ग्रामीण बाजारों से आता है.

कंपनी की कुल बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 3,53,614 इकाई रही. वित्त वर्ष 2020-21 में कुल बिक्री 14,57,861 इकाई थी, जो 2019-20 की कुल बिक्री 15,63,297 इकाई के मुकाबले कम थी.

Also Read: Maruti Suzuki की यह हैचबैक बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, Hyundai Creta SUV को पीछे छाेड़ा

एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमारे ग्राहकों और स्थानीय डीलर भागीदारों के समर्थन से हमने ग्रामीण भारत में कुल बिक्री के लिहाज से 50 लाख का आंकड़ा पार किया है.

उन्होंने कहा, ग्रामीण बाजारों का कंपनी के कारोबार में एक विशेष स्थान है. वर्षों से हमने इस खंड की जरूरतों का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है. हम ग्रामीण भारत में ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki Swift सहित इन कारों के बढ़ गए भाव, 2021 में तीसरी बार महंगी हुई मारुति कार

Exit mobile version