Maruti Swift खरीदने का कर रहे हैं प्लान? महज 46 हजार रुपये में ले जा सकेंगे घर, जानें कैसे
अगर आप अभी अपने लिए मारुति की Swift कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें आप इस कार को महज 46 हजार रुपये के डाउनपेमेंट में ही घर ले जा सकेंगे. इस कार की शुरूआती कीमत कंपनी ने 5,99,500 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है.
Maruti Swift Finance Plan: मारुति की स्विफ्ट एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. इस कार को ग्राहक मुख्य तौर पर इसके परफॉरमेंस और माइलेज के लिए पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में अपने लिए Maruti Swift खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें इस कार को आप महज 46,000 रुपये का डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस कार के बेस मॉडल की कीमत 5,99,500 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. तो चलिए इस कार के इंजन, फीचर्स और फाइनेंस प्लान से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.
मारुति स्विफ्ट के इंजन की खासियत
Maruti Swift के इंजन स्पेक्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने एक 1197cc का इंजन दिया है. इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. यह इंजन 88.50bhp क पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि बायर्स इस कार को माइलेज के लिए भी पसंद करते हैं. ARAI की अगर माने तो यह कार प्रति लीटर 23.2 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.
मारुति स्विफ्ट की विशेषताएं
Maruti Swift के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिल जाती है. इस हैचबैक में कंपनी ने एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कारप्ले सपोर्ट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
मारुति स्विफ्ट फाइनैंस प्लान
Maruti Swift के बेस मॉडल के लिए आपका 6,50,000 लाख रुपये का बजट होना चाहिए. लेकिन, अगर आप एक बार में इतनी रकम खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए फाइनेंस प्लान के तहत इस कार को खरीद सकते हैं. फाइनेंस प्लान के तहत इस कार को खरीदने के लिए आपके पास 46,000 रुपये होने चाहिए. ऑनलाइन डाउन पेमेंट कैलकुलेटर के मुताबिक 46 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक आपको 6,12,298 रुपये का लोन देगी. इस लोन अमाउंट पर प्रतिवर्ष के हिसाब से 9.8 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लगेगा. बता दें अगर आप 60 महीने के लिए लोन लेते हैं तो इसपर प्रतिमाह के हिसाब से 12,949 रुपये चुकाने पड़ेंगे.