22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti की इस सस्ती कार ने बिक्री में सभी कारों को पछाड़ा, मात्र 5.99 लाख रुपये है दाम

Maruti Suzuki Swift Best Selling Car जून की टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा नेक्सॉन और मारुति अर्टिगा जैसी अपने-अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग गाड़ियों को पछाड़ने में कामयाब रही. बीते जुलाई में 17,896 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी.

मारुति की एक कार ने सभी टॉप सेलिंग कार को पछाड़ कार जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जी हाँ मारुति सुजुकी स्विफ्ट बीते जुलाई की टॉप सेलिंग कार है. ते जुलाई में 17,896 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी है. स्विफ्ट ने जून की टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Baleno) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ ही टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) जैसी अपने-अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग गाड़ियों को पछाड़ने में कामयाब रही. स्विफ्ट ने वैगनआर को पीछे छोड़ दिया है और देशवासियों की फेवरेट कार बन गई है। चलिए, आज हम आपको पिछले महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं.

17,896 यूनिट की बिक्री 

जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 17,896 ग्राहकों ने खरीदा. पिछले साल जुलाई महीने में स्विफ्ट की 17,359 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस साल जुलाई में स्विफ्ट की बिक्री सालाना रूप से 3 फीसदी बढ़ी है.

Baleno को Swift ने पछाड़ा 

पिछले महीने मारुति सुजुकी की लंबे समय तक टॉप सेलिंग कार रही प्रीनियम हैचबैक Baleno दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 16,725 ग्राहकों ने खरीदा. पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में बलेनो की बिक्री करीब 7 फीसदी घटी है. जुलाई 2022 में 17,960 लोगों ने बलेनो खरीदी थी. पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Suzuki Brezza एसयूवी रही, जिसे 16,543 ग्राहकों ने खरीदा.

Maruti Suzuki WagnR 8वें नंबर की कार 

भारत में बीते जुलाई 2023 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Dzire रही, जिसे 13,395 ग्राहकों ने खरीदा. इसके बाद Maruti Suzuki Fronx रही, जिसे 13,220 ग्राहकों ने खरीदा. Maruti Suzuki WagnR 8वें नंबर पर रही और इसे 12,970 ग्राहकों ने खरीदा. लंबे समय तक टॉप 5 कारों में रही Tata Nexon एसयूवी बीते महीने खिसककर 9वीं पोजिशन पर आ गई और इसे 12349 लोगों ने खरीदा. बीते जुलाई में 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 12,037 ग्राहकों ने खरीदा

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपये है. स्विफ्ट हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.56 kmpl तक और स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज 30.9 km/kg तक की है.

Also Read: Explainer: पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी से कैसे बचें? कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें