9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Swift: लाखों दिलों पर राज करनेवाली मारुति की इस कार ने पूरे किये 15 साल

Maruti Swift, Maruti Swift Sales, Maruti Suzuki, Maruti Swift 15 Years, Maruti Latest Cars: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट को बाजार में आये 15 साल पूरे हो गए. इस दौरान कंपनी के इस मॉडल की 22 लाख से अधिक कारें बिकीं.

Maruti Swift, Maruti Swift Sales, Maruti Suzuki, Maruti Swift 15 Years, Maruti Latest Cars: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट को बाजार में आये 15 साल पूरे हो गए. इस दौरान कंपनी के इस मॉडल की 22 लाख से अधिक कारें बिकीं.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी कि वर्ष 2005 में पेश स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कार श्रेणी को शुरू किया और एक अच्छा विरासत कायम की है. इन 15 साल में इसकी 22 लाख से अधिक इकाइयां बिकीं और यह अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. स्विफ्ट की तीसरी पीढ़ी ने भी 2019-20 में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में करीब 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.

मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि स्विफ्ट पहला ऐसा ब्रांड था, जिसने हैचबैक को लेकर विभिन्न धारणाओं को चुनौती दी. यह एक कार से ज्यादा नया विचार थी. इसका डिजाइन यूरोपीय लुक के साथ काफी आकर्षक था. वहीं, दूसरी तरफ यह उतनी ही किफायती भी है.

मारुति सुजुकी ने पिछले 15 सालों में इस हैचबैक में कई बदलाव किये. वर्तमान में इस का तीसरा जेनरेशन बाजार में मौजूद है. हर बार इसे लोगों का उतना ही प्यार मिला, जितना पिछले मॉडल को मिला था.

खबर है कि मारुति सुजुकी हाइब्रिड की कीमत बाजार में मौजूद वर्तमान मॉडल से ज्यादा होगी और इसका फीचर्स के मामले में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) और ह्युंदै ग्रैंड आइ10 निऑस (Hyundai Grand i10 NIOS) से होगा.

दरअसल, कंपनी (Maruti Swift) भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत रखने के लिए खास योजना पर काम कर रही है. भारत में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी लगभग आधी है और डीजल कार बंद करने के फैसले से बाजार हिस्सेदारी में कुछ कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन कंपनी इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें