Maruti Suzuki Swift की बाजार में धूम, 15 साल में 23 लाख यूनिट की हुई सेल
Maruti Suzuki Swift: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Swift) बीते साल (2020) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
Maruti Suzuki Swift: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Swift) बीते साल (2020) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. कंपनी ने यह जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने साल 2020 में स्विफ्ट की बिक्री 1,60,700 यूनिट रही. कंपनी के मुताबिक, यह कार पिछले 15 सालों से धमाकेदार परफॉर्मेंस करती आ रही है.
मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट बीते साल (2020) देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 2020 में स्विफ्ट की बिक्री 1,60,700 इकाई रही. कंपनी ने बयान में कहा कि 2020 में इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया. इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था. स्विफ्ट ने 2010 में पांच लाख इकाई, 2013 में 10 लाख इकाई और 2016 में 15 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार किया था.
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने दावा किया कि स्विफ्ट पिछले 15 साल के दौरान देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है. पिछले 15 साल में इसकी 23 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं. उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में हमने स्विफ्ट की 1,60,700 इकाइयां बेची हैं. यह सबसे अधिक बिकने वाला कार मॉडल है. कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में 53 प्रतिशत 35 साल से कम की उम्र के हैं.
(इनपुट-भाषा)