12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki ला रही 4WD और 2 ड्राइविंग मोड्स से लैस नयी Grand Vitara

maruti suzuki new grand vitara: कंपनी ने लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही नयी मारुति के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. Grand Viatara को 4-व्हील ड्राइव और 2 ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया जाएगा.

Maruti Suzuki New Car: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी आगामी 20 जुलाई को अपनी (Maruti Suzuki Grand Vitara) को मार्केट में उतारने वाली है. कंपनी ने अपकमिंग कार को लेकर टीजर जारी किये हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही नयी मारुति के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. Grand Viatara को 4-व्हील ड्राइव और 2 ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया जाएगा.

नयी Grand Vitara का ऐसा होगा डिजाइन

मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा जारी टीजर के अनुसार, इसमें स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, बंपर, ग्रिल और डीआरएल क्लस्टर दिये गए हैं, जो इसे Toyota Hyryder से काफी अलग बनाते हैं. इसके साथ ही, इसमें नयी थ्री-डॉट पैटर्न एलईडी डीआरएल डिजाइन, एक अलग टेल-लैंप डिजाइन भी दी गई है.

मिलेंगे ये इंजन ऑप्शंस

मारुति की नयी ग्रैंड विटारा स्टैंडर्ड पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल होगी. पेट्रोल इंजन की बात करें, तो स्टैंडर्ड एसयूवी में 100 bhp 1.5-लीटर K-सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जबकि Intelligent Electric Hybrid में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जो 113 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. लॉन्च होने के बाद नयी ग्रैंड विटारा का मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Skoda Kushak से होगा.

Also Read: Maruti Ertiga के सामने कहां टिकती है नयी Kia Carens? खुद देख लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें