22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki कारों की सेल में बंपर बढ़ोतरी, WagonR ‌Baleno के साथ इन मॉडल्स का जलवा

Maruti Suzuki Cars August 2022 Sales Report: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने यह जानकारी दी.

Maruti Suzuki Car Sales Report: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कारों ने फिर से बिक्री में रफ्तार पकड़ ली है. मारुति सुजुकी ने अगस्त 2022 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और पिछले महीने एमएसआईएल (MSIL) ने घरेलू बाजार में बिक्री और निर्यात को मिलाकर कुल 1.65 कारें बेची हैं.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने यह जानकारी दी.

Also Read: First Maruti 800: इस हाल में पड़ी थी देश की पहली मारुति कार, कंपनी ने रीस्टोर कर हेडक्वार्टर में दी जगह

मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 इकाई रहा था.

ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की श्रेणी की बिक्री पिछले महीने में बढ़कर 22,162 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में इस श्रेणी में कंपनी की बिक्री 20,461 इकाई थी.

Also Read: Tata Hyundai को टक्कर देने Maruti ने किया बड़ा ऐलान, ये है स्ट्रैटेजी

कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 45,577 इकाई थी.

कंपनी ने बताया कि उसने अगस्त में 21,481 वाहनों का निर्यात किया. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का निर्यात 20,619 इकाई रहा था. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें