Kia Sonet के आने से कमजोर पड़ी Maruti Suzuki की यह पॉपुलर SUV?

Kia Sonet, Sub Compact SUV, Vitara Brezza, Toyota Urban Cruiser, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Best Cars: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की सेल बीते नवंबर महीने में अचानक घट गई. जहां अक्टूबर में इस कार की 12,078 यूनिट बिकी थी, वहीं कंपनी नवंबर में इसकी सिर्फ 7,833 यूनिट ही बेच पाई. किआ सोनेट (Kia Sonet), ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) कारों का विटारा ब्रेजा की सेल पर साफ असर पड़ता दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 5:22 PM
an image

Kia Sonet, Sub Compact SUV, Vitara Brezza, Toyota Urban Cruiser, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Best Cars: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की सेल बीते नवंबर महीने में अचानक घट गई. जहां अक्टूबर में इस कार की 12,078 यूनिट बिकी थी, वहीं कंपनी नवंबर में इसकी सिर्फ 7,833 यूनिट ही बेच पाई. किआ सोनेट (Kia Sonet), ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) कारों का विटारा ब्रेजा की सेल पर साफ असर पड़ता दिख रहा है.

भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने पर काम कर रही हैं. किआ सोनेट की एंट्री के बाद इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा की बिक्री कम हो गई है. विटारा ब्रेजा की बिक्री पिछले साल नवंबर के मुकाबले करीब लगभग 35 प्रतिशत घट गई है. मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी नवंबर 2020 में विटारा ब्रेजा के कुल 7,833 यूनिट्स की सेल की है जो कि पिछले साल नवंबर 2019 के 12,033 यूनिट्स से 35 फीसदी कम है.

अब बात करते हैं किआ सोनेट की जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह कार नवंबर में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी है. कंपनी ने इसके कुल 11,417 यूनिट्स की बिक्री की है. किआ सोनेट के बाद नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा डिमांड में ह्युंडई वेन्यू रही, जहां इस कार के 9,270 यूनिट की बिक्री हुई.

Nissan Magnite के आने से अब भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में और ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, क्योंकि निसान ने 5 लाख रुपये से कम में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट लॉन्च किया है. ऐसे में हैचबैक कारों के ग्राहकों के लिए निसान मैग्नाइट भी एक बढ़िया ऑप्शन बन कर उभरेगी.

Also Read: Kia Sonet Launch: 30 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ 15 वेरिएंट्स में आयी यह दमदार SUV

Exit mobile version