Loading election data...

Maruti Suzuki Vitara जल्द होगी लॉन्च, S-Cross को करेगी रिप्लेस

Maruti Suzuki जल्द अपने Vitara को भारत में लॉन्च करने वाली है. इसके लॉन्च होते के साथ ही कंपनी अपने S-Cross के प्रोडक्शन पर रोक लगा देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:28 AM

Maruti Suzuki Vitara India Launch: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने अपने S-Cross के प्रोडक्शन को बंद करने की बात कही है. S-Cross को बंद करने के बाद कंपनी अपने Vitara को लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कुछ सालों पहले भारत में Maruti Suzuki ने Vitara Brezza को लॉन्च किया था. लेकिन, बाद में उसे बंद कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने Brezza और Vitara नाम के दो अलग-अलग कार्स को भारत में लॉन्च करने की योजना बनायी थी. कंपनी ने Brezza को तो लॉन्च कर दिया था लेकिन, Vitara को लॉन्च नहीं किया जा सका था. आने वाली 20 तारीख को Maruti Suzuki अपनी Vitara को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस कार को आप 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Vitara Expected Engine

Maruti Suzuki अपनी Vitara को Toyota के साथ पार्टनरशिप में बना रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में भी कंपनी Toyota Hyryder वाले इंजन एक इस्तेमाल कर सकती है. Maruti Suzuki की Vitara में आपको 1.5 लीटर का हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 113bhp की पावर और 141nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इस कार में आपको मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाएगा. इस कार के गियरबॉक्स को 177.6V क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक से भी जोड़ा जाएगा जिससे अगर आपके गाड़ी में फ्यूल खत्म भी हो जाए तो यह कर आसानी से 20-30 किलोमीटर चल सकती है.

Maruti Vitara Features

Maruti Suzuki Vitara के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी Brezza की ही तरह डैशबोर्ड दे सकती है. इसके डैशबोर्ड में सॉफ्ट लेदर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी सनरूफ का भी इस्तेमाल कर सकती है. Maruti Suzuki Vitara में आपको 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto एंड Apple Carplay के सपोर्ट के साथ मिल सकता है.

Maruti Suzuki Vitara Price and Competition

यह Maruti Suzuki के तरफ से आने वाली सबसे महंगी कार हो सकती है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार की कीमत 15 लाख रुपये के शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Skoda Kushaq और Mahindra XUV 700 जैसी गाड़ियों से होगा.

Next Article

Exit mobile version