Maruti Suzuki की Wagon R फिर बनी बनी देश की नंबर-वन कार, लगातार दूसरी बार Baleno, Swift जैसी मॉडल छोड़ा पीछे

Maruti Suzuki Wagonr, Best Selling Car Of India: मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगन आर एक बार फिर बलेनो, स्विफ्ट डिजायर जैसे हाई डिमांड को पिछे छोड़कर नंबर वन का खिताब जीतने में कामयाब रही है. भारत में इस कंपनी ने जुलाई माह में सबसे ज्यादा कारें बेची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 11:39 AM

Maruti Suzuki Wagonr, Best Selling Car Of India: देश की बजट फैमिली कार में शामिल मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर मॉडल वैगनआर का बादशाह लगातार जारी है. इसने हुंडाई क्रेटा, बलेनो, स्विफ्ट डिजायर जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को भी पीछे छोड़ दिया है. जुलाई महीने में वैगनआर की बंपर सेलिंग हुई है.

कितनी हुई सेल?

मारुति सुजुकी वैगन आर की जुलाई 2021 में 22836 यूनिट बिक्री हुई है. जबकि जून 2021 में इसकी 19447 यूनिट की बिक्री हुई थी. अर्थात जुन की तुलना में जुलाई में 3309 यूनिट ज्यादा कारें सेल हुई है. जिसकी बदौलत मारुति सुजुकी की वैगनआर ने बिते माह भी सबसे ज्यादा कारें बेचने का खिताब जीता है.

2020 के मुकाबले कितना हुआ इजाफा

अगर 2020 के जुलाई से तुलना की जाए तो पिछले साल जुलाई में मात्र 13513 यूनिट ही सेल हुई थी. जबकि, इस साल तक करीब इसकी बीक्री में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी है. जुलाई 2021 में कुल 22836 यूनिट की बीक्री हुई.

Also Read: Amazon Great Freedom Festival: रेडमी नोट से सैमसंग गैलेक्सी व iPhone के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट
क्या है मारुति सुजुकी वैगनआर की फीचर्स व कीमत?

  • मारुति मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत की बात की जाए तो, 480500 से 633000 रुपये तक एक्स शोरूम कीमत है.

  • यह 5 सीटर कार फैमिली बजट कार है. जिसमें बड़ा सामान रखने का स्पेस भी मौजूद है.

  • इसमें मैनुअल एसी है.

  • इसमें चारों पावर विंडो दिया गया है

Also Read: Passport India: देश में ब्लू, व्हाइट, मैरून तीन तरह का बनता है पासपोर्ट, जानिए आप किसके हकदार, क्या है प्रोसेस

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, कॉलिंग कंट्रोल जैसी सुविधा दी गयी है.

  • इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंर्पोटेंट सिस्टम भी लगा हुआ है.

  • सेफ्टी के मामले में देखा जाए तो इसमें रियल पार्किंग सेंसर, एयर बैग, एबीएस के साथ ईवीडी जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

  • इस गाड़ी की ग्राउंड क्लिएरेंस भी ठीक ठाक है.

Also Read: Flipkart Big Saving Days 2021: रियलमी, मोटोरोला, Asus, iPhone की इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा धांसू एक्सचेंज ऑफर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version