24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki XL6 CNG हुई लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

हाल ही में मारुति ने भारत में अपनी दो कार्स को CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें Baleno और XL6 शामिल है. इस स्टोरी में हम Maruti के XL6 MPV के बारे में बात करेंगे. इस स्टोरी में XL6 CNG के इंजन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.

Maruti Suzuki XL6 CNG Launched: मारुति सुजुकी ने अपनी MPV XL6 CNG को लॉन्च कर दिया है. बता दें XL6 के केवल Zeta वेरिएंट में ही CNG किट का ऑप्शन मिलता है और इसकी कीमत इसके पेट्रोल मॉडल से करीबन 95,000 रुपये ज्यादा है. अगर आप अपने परिवार के लिए एक बड़े साइज की MPV सेगमेंट की कार लेना चाहते हैं तो Maruti Suzuki XL6 को जरूर चेकआउट करें. बता दें Nexa की रेंज में XL6 और Balono की ऐसी कार ही जिसमें कंपनी ने CNG किट का सपोर्ट दिया है. तो चलिए इस MPV के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

Maruti Suzuki XL6 CNG Engine

Maruti Suzuki XL6 CNG में कंपनी ने एक 1.5 लीटर के K15C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक पावरफुल इंजन है. इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 88bhp की पावर और 121.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. पेट्रोल इंजन की तुलना में यह इंजन थोड़ा कम पावरफुल है. इस कार का पेट्रोल इंजन 101bhp की पावर और 136nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. CNG इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है जबकि, इसके पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया जाता है. फ्यूल इकॉनमी की अगर बात करें तो यह कार प्रति किलोग्राम 26.32 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.

Also Read: Maruti Suzuki Baleno CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki XL6 CNG Features

Maruti Suzuki XL6 CNG में दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में आपको पुश स्टार्ट बटन, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस कार में कुछ फीचर्स मिसिंग भी हैं जो कि आपको केवल हायर ट्रिम्स में ही मुहैय्या कराये गए हैं.

Maruti Suzuki XL6 CNG Price

मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार के Zeta वेरिएंट को ही केवल CNG किट के साथ लॉन्च किया है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12.24 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी. इस कार का मुकाबला जल्द ही लॉन्च होने वाली Kia Carens CNG से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें