Maruti Suzuki की नयी XL6 MPV की इतने रुपये में शुरू हुई बुकिंग, लॉन्चिंग से पहले देखें टीजर वीडियो
Maruti Suzuki की यह नयी कार 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. तीन-पंक्ति और 6-सीटर यह कार इसके सात-सीटर वर्जन अर्टिगा (Ertiga) फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद उतारी जाएगी.
2022 Maruti XL6 Facelift: मारुति सुजुकी ने अपनी एक्सएल6 एमपीवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है. मारुति की यह नयी कार 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. तीन-पंक्ति और 6-सीटर यह कार इसके सात-सीटर वर्जन अर्टिगा (Ertiga) फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद उतारी जाएगी.
मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि आगामी XL6 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ शुरू कर दी गई है. इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम में इस राशि का भुगतान करके या आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर लॉग इन करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
XL6 फेसलिफ्ट एमपीवी की डेब्यू से पहले, मारुति सुजुकी ने पहली बार न्यू जेनरेशन मॉडल का एक टीजर जारी किया है.
A new way to indulge is coming. #NexaExperience pic.twitter.com/TWBJZXVeuA
— Nexa Experience (@NexaExperience) April 10, 2022
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने नेक्सा रिटेल चैनल के जरिये एक्सएल6 के नये संस्करण की बुकिंग शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बहुउद्देश्यीय मॉडल अगली पीढ़ी के इंजन, उन्नत ट्रांसमिशन, बेहतर सुविधाओं और बोल्ड स्टाइल के साथ आता है.
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एक्सएल6 की विशेषताओं में एक मजबूत एसयूवी डिजाइन और एक विशाल छह सीटों वाली एमपीवी सुविधा शामिल है. यह छह सीटों वाला मॉडल देश भर के सभी 410 नेक्सा शोरूम में उपलब्ध होगा. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Maruti Suzuki लायी नयी Wagon R, यह देगी 25.40 kmpl का माइलेज