14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Swift से लेकर Tata tiago तक June 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही, देखें यहां गाड़ियों की लिस्ट

Maruti Swift: ने इस साल मई में भारत में नई पीढ़ी की 2024 स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की थी.स्विफ्ट जून में टाटा पंच के बाद भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी.बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है.इसका फेसलिफ्ट वर्जन 2022 में लॉन्च किया गया था.जून में इस हैचबैक की देशभर में 14895 यूनिट डिलीवर की गईं.

Maruti Swift: भारतीय ऑटो मार्केट में लगातार SUVs की मांग बढ़ रही है और इस वजह से हैचबैक की बिक्री घटी है. हालांकि, छोटी हैचबैक कारों को अभी भी खूब खरीदा जा रहा है। आइए, जून 2024 में बेची गई टॉप-5 हैचबैक के बारे में जान लेते हैं.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी ने इस साल मई में भारत में नई पीढ़ी की 2024 स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की थी.स्विफ्ट जून में 16,422 यूनिट की डिलीवरी के साथ पहले स्थान पर रही है. स्विफ्ट जून में टाटा पंच के बाद भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी. Maruti Swift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है और ये 9.65 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) तक जाती है. आपको बता दें कि नई स्विफ्ट कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है.

Tata Tiago

जून 2024 में टाटा टियागो की कुल बिक्री 5174 यूनिट थी. हालांकि, यह आंकड़ा मई 2024 की तुलना में 12.70 प्रतिशत कम रहा है .टाटा टियागो हैचबैक कार भारत में लोकप्रिय है.यह अपनी किफ़ायती कीमत, स्टाइलिश डिज़ाइन और सुविधाओं के लिए जानी जाती है. टाटा टियागो की कीमत आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट के आधार पर ₹ 5.65 लाख से लेकर ₹ 8.90 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है.

Maruti Alto K10

जून 2024 में Maruti Alto K10 की कुल बिक्री 7775 यूनिट रही थी जो की मई 2024 की तुलना में 1.29 प्रतिशत की बढ़त ज्यादा है.Alto K10 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, जिसका कारन इसकी कीमत है.इसकी ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 24.39 kmpl है.Alto K10 की Ex-showroom कीमत ₹ 3.99 लाख से शुरू होती है, जो की प्रत्येक वेरिएंट के आधार पर ₹ 5.80 लाख तक जा सकती है. (दिल्ली की Ex-showroom कीमत)

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी की बलेनो सबसे पसंदीदा हैचबैक में से एक है.जून 2024 की बिक्री के आंकड़े अभी आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है, इसलिए हम यह बता नहीं सकते कि जून में Maruti Suzuki Baleno की कुल कितनी बिक्री हुई है.इसकी ARAI के अनुसार, मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी मॉडल 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती Ex-showroom कीमत ₹ 6.49 लाख से है, जो प्रत्येक वेरिएंट के आधार पर ₹ 9.71 लाख तक जा सकती है. (दिल्ली की Ex-showroom कीमत)

Also Read: Black Edition: कौन से एसयूवी में मिलता है ब्‍लैक एडिशन, जानें किसकी है कितनी कीमत

Maruti WagonR

जून 2024 की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं तो हम आपको यह नहीं बता सकते कि जून में वैगनआर की कुल बिक्री क्या रही.हालांकि, हम आपको जुलाई 2024 में मिलने वाली जानकारी के आधार पर जुलाई 2023 की बिक्री का अंदाजा लगा सकते हैं. जुलाई 2023 में Maruti WagonR भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी.भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, जो इसका कारण इसकी कीमत के कारण है.Maruti WagonR की शुरुआती Ex-showroom कीमत ₹ 5.55 लाख से शुरू होकर जो प्रत्येक वेरिएंट के आधार पर ₹ 7.43 लाख तक जा सकती है (दिल्ली की Ex-showroom कीमत)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें