Maverick 440 से लेकर Jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक
Top 5 Powerful Motorcycles from Starting Price 2 Lakh: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी बड़ा हो चुका है, खास तौर पर टू-व्हीलर मार्केट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं मगर आज हम बात करेंगे 200 से 300cc वाली बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत मात्र 2 लाख के रूपये के भीतर है.
Hero karizma XMR
Top 5 Powerful Motorcycles from Starting Price 2 Lakh: हम सबसे पहले बात करेंगे Hero karizma XMR की. 2023 में Hero karizma XMR के रूप में दोबारा लॉन्च हुई. बात करें इसकी कीमत कि तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.80 लाख रुपये है, करिज्मा एक्सएमआर में 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 25.15 बीएचपी और 20.4 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट
Bajaj Dominar 250
इसके बाद हम बात करेंगे Bajaj Dominar 250 की . डोमिनार 250 ने क्वार्टर-लीटर केटीएम रेंज से अपना पावरट्रेन लिया है, अगर इसके प्राइस की बात करें तो 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 26.63 bhp और 23.5 Nm टॉर्क पैदा करता है.
Hero Maverick 440
इस लिस्ट में तीसरा नाम Hero Maverick 440 का आता है, इस 440cc की बाइक में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 2 लाख रुपये के बजट के तहत अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्लेसमेंट है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स सके साथ जोड़ा गया है. इसका इंजन 27 बीएचपी का आउटपुट और 36 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसका बेस प्राइस 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी
Jawa 42
Jawa 42 ने लॉन्च होते ही काफी सुर्खियां बटोरीं खास तौर पर अपने लुक को लेकर. जावा 42 एक रेट्रो बाइक है जिसे 293 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यह मोटर 27 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये है.
Suzuki Gixxer/Gixer SF 250
अगली बाइक सुजुकी Suzuki Gixxer/Gixer SF 250 हैं . 250cc Gixxer को दो रूपों में पेश करती है- नेकेड और फेयर्ड (SF),. दोनों बाइक्स में समान मैकेनिकल फीचर्स हैं, जो 249cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हैं जो 26.13 bhp और 22.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. जिनकी कीमत क्रमशः 1.89 लाख रुपये और 1.94 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है.
Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क