Meesho ने पेश किया यूनीफाइड ई-कॉमर्स ऐप; खरीदारों और विक्रेताओं, दोनों के आयेगा काम

Meesho App: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने देश में छोटे व्यवसायों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत क्रेता और विक्रेताओं के लिए एक एकीकृत ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप पेश करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 8:04 PM

Meesho App : ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने देश में छोटे व्यवसायों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत क्रेता और विक्रेताओं के लिए एक एकीकृत ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप पेश करने की घोषणा की. ऐप के इस लेटेस्ट एंड्रॉयड संस्करण के जरिये मीशो के यूजर्स अब एक क्लिक के जरिये क्रेता-विक्रेता इंटरफेस पर जा सकते हैं.

खास तौर से विक्रेता ऐप पर कई सुविधाओं तक पहुंच के साथ एक बेहतर ई-कॉमर्स एक्सपीरिएंस की उम्मीद कर सकते हैं. अभी तक इस तरह की सुविधाएं या फीचर सिर्फ वेब संस्करणों पर उपलब्ध थे. इन सुविधाओं में ऑर्डर का प्रसंस्करण, भुगतान की निगरानी और भंडारण का प्रबंधन आदि शामिल हैं.

Also Read: Meesho Best Deal: 298 रुपये में मिल रहा यह धाकड़ वायरलेस ईयरफोन नेकबैंड, छूट न जाए ऑफर

मीशो के मुख्य उत्पाद अधिकारी कीर्ति वरुण अवसारला ने कहा, ऐसे बहुत से विक्रेता हैं, जिनकी डेस्कटॉप या लैपटॉप तक आसान पहुंच नहीं है. पहले हमारे मंच पर सभी सुविधाओं तक पहुंच के लिए यह जरूरी होता था. अवसारला के मुताबिक, कंपनी ने मोबाइल- प्रथम दृष्टिकोण अपनाया है, जो विक्रेताओं को कम से कम प्रयास के साथ अपने कारोबार का प्रबंधन करने में मदद करेगा. (इनपुट : भाषा)

Next Article

Exit mobile version