14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Offers: MG Motors की इस कार पर मिल रहा है 2.30 लाख रुपये का महा-डिस्काउंट! देखें क्या है ऑफर?

एक तरफ बाजार में डीजल, पेट्रोल और ईलेक्ट्रिक कारों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रहा है, भारतीय ग्राहक असमंजस की स्थिति में है की कौन सी कार उनके लिए बेहतर हैं, वहीं आज हम आपको एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे जिस पर दिया जा रहा महा-डिस्काउंट!

त्योहारों के शुरू होते ही भारतीय कार बाजार में ऑफर्स और डिस्काउंट की बाढ़ सी या जाती है मगर आज हम आपको ऑफर नहीं माह-ऑफर और और महा-डिकॉउन्ट के बारे में बाताने जा रहे हैं. एक तरफ बाजार डीजल, पेट्रोल और एलेक्ट्रिक कारों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रहा है, भारतीय ग्राहक असमंजस की स्थिति में है की कौन सी कार उनके लिए बेहतर हैं ऐसे में हम आज आपको एक इलेक्ट्रिक पर दिए जा रहे महा-डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं.

MG Motors की 100 वीं वर्षगांठ पर ऑफर 

हम बात कर रहे हैं एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी की, दरअसल एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS पर 2.30 लाख रुपये तक की डिस्काउंट का ऑफर दिया है. और ये छूट एमजी मोटर्स ने अपनी 100वीं एनिवर्सरी पर देने की घोषणा की है.

MG ZS Ev ने सबको चौंकाया 

एक तरफ टाटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड अपने कारों की कीमत बढ़ा कर ग्राहकों को सकते में डाल रहे हैं वहीं एमजी मोटर्स इतनी बड़ी डिस्काउंट ऑफर कर सबको चौकाने का काम कर रहा है.

MG ZS Ev पर डिस्काउंट 

MG मोटर्स अपनी प्रीमियम एसयूवी MG ZS Ev पर 2.30 लाख के डिस्काउंट का ऑफर कर रही है जेड एस के तीनों वेरिएंट पर में कंपनी ये डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 2.30 लाख रुपये की छूट दी गई है, इसके टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव प्रो पर कंपनी ने 2 लाख की छूट दी है. वहीं इसके बेस वेरिएंट पर सबसे कम 50 हजार रुपये की छूट दी गई है.

MG ZS Ev की कीमत (Price)

कार की कीमतों की बात करें तो डिस्काउंट के बाद इसके एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत  24.99 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है. वहीं इसके टॉप इंड वैरिएंट पर 2 लाख की छूट के बाद कार की कीमत 25.89 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके बेस वेरिएंट पर सबसे कम 50 हजार रुपये की छूट दी गई है जिसके बाद अब ये वेरिएंट आपको 22.88 लाख रुपये में मिल सकती है.

MG ZS Ev की विशेषताएं 

एमजी जेडएस ईवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर द्वारा निर्मित किया जाता है. यह भारत में 2019 में लॉन्च की गई थी और वर्तमान में भारत में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है.

एमजी जेडएस ईवी के प्रमुख विनिर्देश निम्नलिखित हैं:

  • बॉडी टाइप: स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल बैटरी: 50.3 kWh 384 V लीथियम

  • इंजन: 177PS और 280Nm का उत्पादन करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर

  • रेंज: 461 किमी (WLTP चक्र के अनुसार)

  • चार्जिंग समय: 0-100% चार्ज होने में लगभग 8 घंटे (7.4 kW एसी वॉलबॉक्स चार्जर के साथ) और 0-80% चार्ज होने में लगभग 50 मिनट (50 kW डीसी फ़ास्ट चार्जर के साथ)

  • कीमत: ₹23.38 लाख से ₹28 लाख (एक्स-शोरूम)

MG ZS Ev फीचर्स 

 एमजी जेडएस ईवी10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 एडीएएस फीचर्स जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ, एमजी जेडएस ईवी एक आरामदायक और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है

Also Read: Car Offers: मात्र 25,000 रुपये में बुक करें टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट, डिलीवरी इसी महीने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें