Mercedes Benz AMG EQS 53 4Matic+ Price: मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में नयी कार AMG EQS 53 4Matic+ को लॉन्च कर दिया है. इसमें सिंगल चार्ज पर 529-586 किमी की रेंज मिलेगी. कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और यह केवल 3.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये है. इस कीमत के साथ यह भारत की सबसे महंगी और ज्यादा रेंज देने वाली ईवी बन गई है. Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ को देश में कम्पलीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बाजार में पेश किया गया है.
Mercedes-Benz की नयी EQS 53 4MATIC+ के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, तो इलेक्ट्रिक सेडान AMG.EA प्लैटफॉर्म पर बनायी गई है. इसमें 107.8 KWh बैटरी पैक दिया गया है. यह 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है. यह दोनों मोटर AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ AWD सिस्टम से जुड़े हुए हैं. कंपनी का दावा है कि यह कुल 658bhp की पावर और 950Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. मर्सिडीज EQS AMG 53 4Matic+ कार को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिये भारत लाया जाएगा. इसके खरीदार को इसमें 2 साल/30,000 किलोमीटर की सर्विस वारंटी और 10 साल/2,50,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलेगी.
Also Read: Mercedes-Benz ने कहा- अगले पांच साल में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की 25 प्रतिशत होगी हिस्सेदारी
मर्सिडीज की नयी इलेक्ट्रिक कार में एक सिरे से दूसरे सिरे तक DRL और LED लाइटिंग दी गई है. इसकी ग्रिल को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है. वहीं कार के पीछे भी बेहतरीन लाइटिंग दी गई है. वहीं, रियर बैक लाइट को 3D कर्व मिला है. मर्सिडीज के इस इलेक्ट्रिक सेडान के फ्रंट में फोर-लिंक एक्सल और रियर में मल्टी-लिंक एक्सल है. इसमें AMG राइड कंट्रोल मिलेगा, सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल्ड एडजस्टेबल डिपिंग रियर-एक्सल स्टीयरिंग के साथ कंबाइन किया गया है.
Also Read: Audi, BMW, Mercedes जैसी लग्जरी कारों की सेल भारत में कम क्यों? वजह कहीं यह तो नहीं!