Mercedes Benz ने उतारी भारत की सबसे पावरफुल लग्जरी हैचबैक कार, जानें कीमत और फीचर्स
Mercedes A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45 एस (Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च कर दी गई है, इसे Most Powerful Hatchback कार कहा जा रहा है. ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
Mercedes A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45 एस (Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च कर दी गई है, इसे Most Powerful Hatchback कार कहा जा रहा है. ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
Mercedes AMG A45 S 4Matic+ की एक्स शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपये तय की गई है. भारत में Mercedes AMG A45 S 4Matic+ की बुकिंग पहले ही शुरू चुकी है. यह मर्सिडीज बेंज को भारतीय बाजार में किसी भी परफॉर्मेंस वाहनों के बेड़े का सबसे मजबूत ब्रांड बनाता है.
Also Read: Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की नयी कार, 3.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी की स्पीड, …जानें कीमत
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह मॉडल 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 421 एचपी की शक्ति प्रदान करता है. यह मॉडल 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 270 किमी प्रति घंटा है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, हम नयी मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ को उतारने साथ अपनी ए-क्लास श्रेणी को मजबूत कर रहे हैं. यह देश में सबसे तेज हैचबैक कार है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी समग्र विकास रणनीति में नयी पीढ़ी की स्पोर्ट्स कार के महत्व पर भी जोर दे रही है.(इनपुट:भाषा)
Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की 2.5 करोड़ की Maybach GLS 600 4Matic