Mercedes Benz India ने G400D एडवेंचर एडिशन, AMG लाइन पेश किये, कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) जी-क्लास के दो संस्करण- जी 400डी एडवेंचर एडिशन और जी 400डी एएमजी लाइन पेश किये. इनकी कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
New Mercedes Car: जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) जी-क्लास के दो संस्करण- जी 400डी एडवेंचर एडिशन और जी 400डी एएमजी लाइन पेश किये. इनकी कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बयान में कहा, दोनों संस्करणों की आपूर्ति चालू वर्ष की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि नयी जी 400डी की बुकिंग के लिए वरीयता मर्सिडीज-बेंज के मौजूदा ग्राहकों को दी जाएगी. कंपनी ने कहा कि इन संस्करणों की आपूर्ति इनकी भारी मांग देखते हुए भारतीय बाजारों के लिए इनके आवंटन पर आधारित होगी.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ग्राहकों का ध्यान एसयूवी श्रेणी के वाहनों पर बना हुआ है. जी-क्लास भारतीय ग्राहकों के लिए बहुप्रतीक्षित वाहन रहा है.