Mercedes Benz C-Class सेडान का नया एडिशन देखा आपने? जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल
Mercedes Benz ने नयी सी-क्लास को तीन ट्रिम में पेश किया है. इसके पेट्रोल से चलने वाले सी-200 संस्करण की शोरूम कीमत 55 लाख रुपये है.
2022 Mercedes Benz C-Class: लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने देश में सी-क्लास सेडान का नया संस्करण उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 55 लाख से 61 लाख रुपये है. कंपनी ने नयी सी-क्लास को तीन ट्रिम में पेश किया है. इसके पेट्रोल से चलने वाले सी-200 संस्करण की शोरूम कीमत 55 लाख रुपये है, जबकि डीजल से चलने वाली सी-220डी की कीमत 56 लाख रुपये और 330डी संस्करण की शोरूम 61 लाख रुपये है.
कंपनी ने कहा कि इसे पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास को बाजार में उतारने से पहले ही 1,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं. देश में किसी भी वाहन के लिए यह अबतक की सबसे अधिक बुकिंग है, जिसके कारण प्रतीक्षा अवधि करीब दो-तीन महीने बढ़ गई है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, हम इन कारों को अपने ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
Also Read: Mercedes-Benz की बिक्री में आया 26 प्रतिशत का उछाल, एसयूवी और सेडान की डिमांड बढ़ी