Loading election data...

Mercedes ने पेश की AMG सीरीज की पहली मेड इन इंडिया कार, बड़ी खूबियों से है लैस

Mercedes-AMG GLC 43 Coupe Made In India: लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज-बेंज ने अपनी एएमजी श्रृंखला की कारों का घरेलू विनिर्माण शुरू कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में देश में बनी पहली 'एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे' पेश की.

By Agency | November 7, 2020 10:20 AM
an image

Mercedes-AMG GLC 43 Coupe Made In India: लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज-बेंज ने अपनी एएमजी श्रृंखला की कारों का घरेलू विनिर्माण शुरू कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में देश में बनी पहली ‘एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे’ पेश की.

कंपनी ने अपने पुणे संयंत्र से पहली ‘एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे’ बाहर निकाली. इसकी शोरूम कीमत 76.7 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने पुणे संयंत्र में 11 मॉडल का विनिर्माण कर रही है. इसकी क्षमता 20,000 इकाई सालाना है जो देश में लक्जरी कार बनाने वाले किसी भी कंपनी के संयंत्र में सबसे अधिक है.

मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि देश के सबसे बड़े लक्जरी कार संयंत्र से अपनी पहली स्थानीय स्तर पर विनिर्मित एएमजी श्रृंखला कार पेश करना हमारे लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की एक करोड़ की EQC Electric SUV

Exit mobile version