Google Search में टाइप करें Christmas, स्क्रीन पर शुरू हो जाएगा मजेदार Game
Google Santa Tracker - गूगल के इस क्रिसमस स्पेशल सेटअप की खास बात यह है कि पूरा पेज साउंड एफेक्ट्स के साथ मौजूद है और इसे ऑफ करने का ऑप्शन भी दिया गया है. पेज के ऊपर बायीं ओर मौजूद हैम्बर्गर मेन्यू पर टैप करने पर यूजर को अलग-अलग गेम एक्टिविटी में भाग लेने का मौका मिलेगा.
Merry Christmas Google Santa Tracker : 25 दिसंबर को पूरी दुनिया क्रिसमस का त्योहार मना रही होती है. इस मौके पर गूगल पर एक बड़ा इंट्रेस्टिंग गेम लाइव हुआ है. गेम खेलने के लिए यूजर्स को बस गूगल सर्च में ‘क्रिसमस’ या ‘Christmas’ टाइप करके सर्च करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक गिफ्ट बॉक्स आयेगा. इसपर क्लिक करने से आपके सामने एक पेज खुल जाएगा. इस पेज के टॉप में ‘सांता ट्रैकर’ (Santa Tracker) लिखा हुआ है और पूरे पेज को क्रिसमस सेलिब्रेशन से सजाया गया है. यहां यूजर को पेज पर प्ले बटन नजर आयेगा, जिसपर क्लिक करके लाइव गेम खेला जा सकता है.
खेलें मजेदार गेम्स
गूगल के इस क्रिसमस स्पेशल सेटअप की खास बात यह है कि पूरा पेज साउंड एफेक्ट्स के साथ मौजूद है और इसे ऑफ करने का ऑप्शन भी दिया गया है. पेज के ऊपर बायीं ओर मौजूद हैम्बर्गर मेन्यू (तीन लाइन्स) है, जिन पर टैप करने पर यूजर को अलग-अलग गेम एक्टिविटी में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें ऐसे कई गेम हैं जिन्हें कोड बूगी की तरह खेला जा सकता है. यही नहीं, सैंटा की सेल्फी पर मेकअप भी किया जा सकता है.
Also Read: Google के अंत की शुरुआत ChatGPT? खतरा भांपकर सुंदर पिचाई ने अपनी टीम को दिया यह ऑर्डर
क्रिसमस कैसे मनाते हैं?
25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बाजार में सैंटा की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, लाइट्स, गिफ्ट्स, केक, चॉकलेट्स सहित कई तरह की चीजें उपलब्ध हैं. पूरी दुनिया में मनाये जाने वाले इस त्योहार की लोग तैयारियां पहले ही शुरू कर देते हैं. विशेषकर ईसाई धर्मावलंबी समुदाय, अपने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के स्वागत की तैयारियों में जुट जाता है. पूरी दुनिया में क्रिसमस के दिन लोग परिवार के साथ मिलकर बिताते हैं, कैरल गाते हैं और स्वादिष्ट खाना खाते हैं.
Also Read: Google का दिवाली सरप्राइज देखा आपने? अपने लैपटॉप और फोन की स्क्रीन ऐसे करें जगमग