Loading election data...

Meta करेगी भारत में छोटे कारोबारियों की मदद, जानिए क्या है Grow Your Business Hub

Facebook, WhatsApp, Instagram की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने 'ग्रो योर बिजनेस हब' (Grow Your Business Hub) की शुरुआत की है. यह सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (MSME) के लिए एक स्थान पर प्रासंगिक जानकारी, उपकरण और संसाधनों पर जानकारी उपलब्ध कराएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 4:13 PM
an image

Facebook, WhatsApp, Instagram की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने ‘ग्रो योर बिजनेस हब’ (Grow Your Business Hub) की शुरुआत की है. यह सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (MSME) के लिए एक स्थान पर प्रासंगिक जानकारी, उपकरण और संसाधनों पर जानकारी उपलब्ध कराएगा. यह उनके वृद्धि के सफर के आधार पर उनके कारोबार लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा.

‘ग्रो योर बिजनेस समिट’ के उद्घाटन संस्करण में यह घोषणा की गयी, जो भारत के लघु और मझोले कारोबार (एसएमबी) के वृद्धि के एजेंडे पर केंद्रित एक कार्यक्रम है. एक बयान में कहा गया है कि हर महीने भारत में लाखों छोटे उपक्रम (अकेले व्हाट्सऐप पर 1.5 करोड़) अपनी ऑनलाइन यात्रा शुरू करने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मेटा के अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

इसमें कहा गया फेसबुक और इंस्टाग्राम के कारण इन लघु उद्यमों की वैश्विक पहुंच बढ़ रही है. 30 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक पर भारतीय लघु उपक्रमों के पेज को लाइक कर रहे हैं या उन्हें फॉलो कर रहे हैं.(इनपुट-भाषा)

Also Read: Meta के लिए Facebook ने किसका नाम चुराया? शिकागो की टेक फर्म लेगी लीगल एक्शन

Exit mobile version