Loading election data...

Meta ने लॉन्च किया Twitter को टक्कर देनेवाला ऐप Threads

Meta Threads Launched - थ्रेड्स मेटा के फोटो और वीडियो शेयर करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का टेक्स्ट शेयर करने वाला एडिशन है. मेटा ने कहा है कि यह नया ऐप नयी और अपडेटेड जानकारी के लिए एक नया मंच होगा. यह ऐप ट्विटर से काफी मिलता-जुलता है. इससे ट्विटर की मुसीबत बढ़ सकती है.

By Rajeev Kumar | July 6, 2023 10:33 AM
an image

Meta Threads Launched : मल्टी नैशनल कंपनी मेटा ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया ऐप थ्रेड्स लॉन्च कर दिया है. यह नया ऐप उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच को सीधी चुनौती देगा. थ्रेड्स मेटा के फोटो और वीडियो शेयर करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का टेक्स्ट शेयर करने वाला एडिशन है. मेटा ने कहा है कि यह नया ऐप नयी और अपडेटेड जानकारी और सार्वजनिक बातचीत के लिए एक नया मंच होगा.

ऐपल और एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उपलब्ध

मेटा का थ्रेड्स ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐपल और गूगल के एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया. ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने अकाउंट बनाये.

Also Read: Meta ने लॉन्च किया Twitter को टक्कर देनेवाला ऐप Threads
लाइक, रिपोस्ट, रिप्लाई और कोट का ऑप्शन

इंस्टाग्राम के इस ऐप पर किसी थ्रेड यानी पोस्ट को लाइक, रिपोस्ट, रिप्लाई और कोट करने का ऑप्शन मौजूद है. ये सभी ऑप्शंस ट्विटर पर भी मौजूद हैं. कंपनी ने कहा, हमारा मकसद थ्रेड्स के जरिये एक मंच प्रदान करना है, जो टेक्स्ट और संवाद पर अधिक केंद्रित हो, जैसे कि इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो पर फोकस्ड है.

इंस्टाग्राम के कम्युनिटी गाइडलाइंस लागू

मेटा के इस नये ऐप में एक पोस्ट करने के लिए अक्षरों की सीमा यानी कैरेक्टर लिमिट 500 तय की गई है, जबकि ट्विटर पर यह 280 है. इसमें लिंक, तस्वीर और पांच मिनट तक लंबा वीडियो शेयर किया जा सकता है. मेटा ने यूजर्स को सुरक्षित मंच देने के उपायों पर जोर दिया है. इसमें इंस्टाग्राम के कम्युनिटी गाइडलाइंस को लागू किया गया है. यूजर्स यह नियंत्रित कर सकते हैं कि उनके थ्रेड्स पर कौन जवाब दे सकता है.

Exit mobile version