Meta Layoff Begins Today: मेटा आज से शुरू करेगी छंटनी, 10 प्रतिशत कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

बीते कई दिनों से हम Meta पर कर्मचारियों की छंटनी की जाने की खबरें सामने आती रही है. बता दें आज से यह छंटनी शुरू की जा सकती है. अगर Meta अपने प्लैटफॉर्म पर छंटनी करती है तो कंपनी में काम कर रहे 10 प्रतिशत कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | November 9, 2022 10:17 AM
an image

Meta Layoffs Begins Today: मेटा आज यानी 9 नवंबर से अपने प्लैटफॉर्म पर कर्मचारियों की छंटनी का काम शुरू करने वाली है. बता दें Meta जो है वह Facebook, instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी है. बता दें इस छंटनी के पीछे कंपनी का उद्देश्य लम्बे समय से हो रहे घाटे को कम करना है. और अगर कंपनी यह छंटनी करती है तो प्लैटफॉर्म पर काम कर रहे 10 प्रतिशत कमचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. चलिए इस मामले से जुड़ी बाकी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

कर्मचारियों को भेजा जाएगा नोटिफिकेशन

Mark Zuckerberg ने इस छंटनी पर बात करते हुए बताया कि जिन भी कर्मचारियों को इस छंटनी के तहत काम से निकाला जाएगा उन्हें 9 नवंबर से इससे जुड़े नोटिफिकेशन्स मिलने शुरू हो जाएंगे. मेटा पर काम करने वाले कई कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी के लिए बतादें फिलहाल Meta पर करीबन 87,000 कर्मचारी काम करते हैं और अगर कंपनी इनमें से 10 प्रतिशत कर्मचारियों को भी हटाती है तो कमसे कम 8,700 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. बता दें साल 2004 में स्थापित किये जाने के बाद यह कंपनी की तरफ से की जाने वाली पहली छंटनी है. इससे पहले कंपनी ने कभी ऐसा कदम नहीं उठाया है.

Also Read: Twitter के बाद अब Facebook पर भी होगी छंटनी? जानें क्या कहते हैं रिपोर्ट्स
Meta को हुआ भारी नुकसान

बीते कुछ समय से Meta को अपने बिजनेस में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस नुकसान को घटाने के लिए और अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कई तरह के और भी कदम उठाने की बात कही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी आने वाले कुछ समय तक नये कर्मचारियों के भर्ती पर भी रोक लगाने वाली है. इसके साथ ही साल 2022 की तुलना में कंपनी अपने कर्मचारियों की गिनती में भी कमी करने वाली है.

Meta ने पहले ही दिए थे छंटनी के संकेत

बता दें यह छंटनी अचानक से नहीं की जा रही है बल्कि इस छंटनी से जुड़ी जानकारी कंपनी ने सितम्बर के महीने में ही दे दी थी. इस बारे में Mark Zuckerberg ने बताते हुए कहा था कि हम अपना खर्च घटाने के लिए टीमों की पहचान करने वाले हैं और इसके साथ ही आने वाले कुछ समय तक के लिए नये कर्मचारियों की भर्ती पर भी रोक लगाने वाले हैं. इसके साथ ही Mark Zuckerberg ने सितम्बर के महीने में ही यह भी कहा था कि बीते कुछ समय से हमारे रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है और यह पहली बार हुआ है जब हमने गिरावट दर्ज की है. इस गिरावट के साथ हमें तालमेल बिठाना होगा.

Exit mobile version