Meta Layoffs: मेटा पर जल्द बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, क्या भारतीय कर्मचारियों पर भी पड़ेगा इसका असर?

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने अपने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी पूरी कर ली है. यह कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों का कुल 13 प्रतिशत है. छंटनी किये जाने के बात पर Mark Zuckerberg ने अपने सभी कर्मचारियों से माफी भी मांगी और कहा कि कंपनी के तरफ से लिया गया यह एक कठिन फैसला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 10:12 AM

Meta Layoffs: हाल ही में Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने अपने 11,000 कर्मचारियों को काम से निकाले जानें की ख़बरों की पुष्टि कर दी है. दरअसल यह खबरें बीते दिनों से आ रही थी कि कंपनी अपने खर्च को कम करने के लिए और कंपनी को हो रहे नुकसान को घटाने के लिए इस कदम को उठाने वाली है. लेकिन, बुधवार को चीजें साफ हुई और कंपनी ने अपने कुल 13 प्रतिशत कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिए जाने की बात पर हामी भर दी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या कंपनी के तरफ से की जा रही इस छंटनी का असर भारतीय कर्मचारियों पर भी पड़ेगा.

क्या भारत में भी होगी छंटनी

Facebook, Instagram और WhatsApp का संचालन करने वाली कंपनी Meta द्वारा अपने वैश्विक कार्यबल में 13 प्रतिशत या 11,000 लोगों की कटौती करने की खबर के बाद उसके भारतीय कर्मचारी आशंकित हैं. हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि किस देश में कितनी कटौती की जाएगी. इस बीच, मेटा इंडिया के कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर अधर में हैं. मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) Mark Zuckerberg द्वारा कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद कंपनी के अधिकारी इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे.

भारत में Meta के इतने कर्मचारी

एक अनुमान के मुताबिक, भारत में Meta के 300-400 कर्मचारी हैं. सबसे छोटी टीम WhatsApp में 60 से अधिक कर्मचारियों की है. मेटा इंडिया ने एक ईमेल के जवाब में कहा- हम विशिष्ट टीम पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में ब्योरा नहीं दे रहे हैं. मेटा इंडिया से विशेष देश पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा गया था. इस महीने की शुरुआत में Meta India के प्रमुख अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था. वह फरवरी से प्रतिद्वंद्वी स्नैप में शामिल होने जा रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version